Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अन्नामलाई की टिप्पणी गैर-जिम्मेदाराना,' जयललिता पर बीजेपी नेता के बयान से भड़की AIADMK

    तमिलनाडु में विपक्ष के नेता ईके पलानीस्वामी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई के बयान की निंदा की है। पलानीस्वामी ने कहा कि जयललिता ने ही केंद्र की भाजपा सरकार को सबसे पहले समर्थन दिया था इसके लिए उन्होंने काम भी किया। (फाइल फोटो)

    By Jagran NewsEdited By: Manish NegiUpdated: Tue, 13 Jun 2023 02:54 PM (IST)
    Hero Image
    AIADMK नेता पलानीस्वामी ने की अन्नामलाई के बयान की निंदा

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। तमिलनाडु में बीजेपी और एआईएडीएमके गठबंधन के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने पूर्व सीएम और एआईएडीएमके सुप्रीमो दिवंगत जयललिता पर टिप्पणी की थी। अन्नामलाई की टिप्पणी के बाद सहयोगी दलों के नेताओं की तरफ से तीखी बयानबाजी हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु में नेता विपक्ष और एआईएडीएमके के महासचिव ई पलानीस्वामी ने अन्नामलाई के बयान की निंदा की है। पलानीस्वामी ने मंगलवार को कहा, 'बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं के हमारी नेता जयललिता से अच्छे संबंध थे। बीजेपी नेताओं ने उनके घर में उनसे मुलाकात की और कई बातों पर चर्चा की। पलानीस्वामी ने आगे कहा,

    जयललिता ने ही केंद्र की भाजपा सरकार को सबसे पहले समर्थन दिया था, इसके लिए उन्होंने काम भी किया। जयललिता कई लोगों के लिए एक आदर्श थीं और उन्होंने कई लोगों को रास्ता दिखाया।

    गठबंधन पर पुनर्विचार के लिए मजबूर हो जाएगी AIADMK

    पलानीस्वामी से पहले एआईएडीएमके नेता डी जयकुमार ने भी अन्नामलाई के बयान की कड़े शब्दों में आलोचना की। जयकुमार ने कहा कि एआईएडीएमके बीजेपी के साथ अपने संबंधों पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर हो जाएगी। जयकुमार ने एक बयान में कहा, 'अगर अन्नामलाई को नहीं रोका गया तो एआईएडीएमके बीजेपी के साथ अपने गठबंधन पर फिर से विचार करने के लिए मजबूर हो जाएगी।' उन्होंने पूछा कि क्या अन्नामलाई के बयान को दिल्ली के नेताओं का भी समर्थन हासिल है?

    क्या है अन्नामलाई का बयान?

    बता दें कि बीजेपी नेता अन्नामलाई ने पूर्व सीएम जयललिता को लेकर एक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, 'जयललिता को आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी ठहराया गया था।' उन्होंने तमिलनाडु को सबसे भ्रष्ट राज्यों में से भी एक बताया था।