Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उन्होंने मुझे निकाल दिया...मेरे पिता और भाई के साथ भी', BRS से इस्तीके बाद छलका के कविता का दर्द

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 11:25 PM (IST)

    के कविता ने बीआरएस से निलंबन के बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें और उनके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है। कविता ने कहा कि कुछ स्वार्थी लोग परिवार को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि एकजुट केसीआर परिवार उनके लिए खतरा है। उन्होंने अपने चचेरे भाइयों पर राजनीतिक और वित्तीय लाभ के लिए कांग्रेस के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाया।

    Hero Image
    BRS से इस्तीके बाद छलका के कविता का दर्द

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत राष्ट्र समित (BRS) से निलंबन के एक दिन बाद के कविता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद के कविता ने कहा कि उन्हें नहीं बल्कि उनके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक अखंड केसीआर परिवार स्वार्थी लोगों के लिए खतरा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल पार्टी से निलंबित की गईं के कविता ने आज इस्तीफा दे दिया, जिससे सियासी भूचाल सा आ गया। के कविता पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाया गया था, लेकिन उनके पिता केसीआर ने इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की है। पार्टी पर पारिवारिक कलह के प्रभावों के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा, "यह कोई पारिवारिक कलह नहीं है।"

    मेरे परिवार को तोड़ने की कोशिश हो रही है- के कविता

    के कविता ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कहा, "ये एक क्षेत्रीय पार्टी में निहित स्वार्थ वाले लोग हैं जो एक परिवार को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। अगर मैं, मेरे पिता, मेरा भाई एकजुट हो जाएं, तो वे कभी भी मेरे पिता का पद नहीं ले सकते। हमने उन्हें सुरक्षित रखा है। अब उन्होंने मुझे खत्म कर दिया है। मैं आंतरिक रूप से भी अधिक मुखर व्यक्ति हूं। उन्होंने मुझे खत्म कर दिया है। और मुझे डर है कि वे मेरे भाई और मेरे पिता के साथ भी ऐसा ही करेंगे।"

    मेरे पिता का इस्तेमाल किया जा रहा है- के कविता

    के कविता ने आरोप लगाया है कि उनके पिता, उनके चचेरे भाई और पूर्व बीआरएस सिंचाई मंत्री हरीश राव और उनके एक अन्य चचेरे भाई संतोष कुमार के प्रभाव में हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों ने उनके पिता के नाम का इस्तेमाल अपने लिए संपत्ति अर्जित करने के लिए किया था। लेकिन उनके इस आरोप ने बीआरएस के इस बचाव को भी कमजोर कर दिया है।

    चचेरे भाई परिवार को निशाना बना रहे- के कविता

    कविता ने बताया कि उनके चचेरे भाई कांग्रेस और मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के इशारे पर राजनीतिक और वित्तीय लाभ के लिए परिवार को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसका सबूत यह है कि उनके खिलाफ बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के बावजूद, दोनों खुलेआम घूम रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि यह उनके भाई केटी रामाराव की स्थिति से बिल्कुल अलग है। उन्होंने कहा कि जब भी किसी मामले में उनका नाम आता है, तो उन्हें कई बार पूछताछ के लिए बुलाया जाता है।

    रेवंत रेड्डी, हरीश राव और संतोष राव का समर्थन कर रहे- के कविता

    उन्होंने आगे कहा, "मुझे पूरा यकीन है कि रेवंत रेड्डी, हरीश राव और संतोष राव का समर्थन कर रहे हैं। और मेरा मानना ​​है कि इसी ताकत की वजह से वे किसी तरह मेरे पिता पर मुझे निलंबित करने का दबाव बनाने में कामयाब रहे।"

    यह भी पढ़ें- केसीआर भारत के संविधान का सम्मान नहीं करते, खुद लिखना चाहते हैं: भाजपा विधायक रघुनंदन राव

    comedy show banner
    comedy show banner