Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवसेना नेताओं पर राष्ट्रीय बहादुरी पुरस्कार विजेता जेन सदावर्ते को अपमानित करने का आरोप

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Mon, 09 Mar 2020 10:43 AM (IST)

    अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भी राजनीति करने से नेता बाज नहीं आते हैं। इसी राजनीति का शिकार इस साल का राष्‍ट्रीय बहादुरी पुरस्‍कार जीतने वाली जेन सदावर्ते हुई हैं।

    शिवसेना नेताओं पर राष्ट्रीय बहादुरी पुरस्कार विजेता जेन सदावर्ते को अपमानित करने का आरोप

    मुंबई, जेएनएन। अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भी राजनीति करने से नेता बाज नहीं आते हैं। इसी राजनीति का शिकार इस साल का राष्‍ट्रीय बहादुरी पुरस्‍कार जीतने वाली जेन सदावर्ते हुई हैं। सदावर्ते ने महिला दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शिवसेना नेता पर उन्‍हें अपमानित करने का आरोप लगाया है। हालांकि, शिवसेना की ओर से अभी तक इन आरोपों पर कोई सफाई नहीं दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेन सदावर्ते ने आरोप लगाया है कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आयोजित एक प्रोग्राम के दौरान अपमान का सामना करना पड़ा है। उन्‍होंने बताया, 'मैं मंच पर पहुंचकर उन मुद्दों के बारे में बात कर रही थी, जो भारत में गलत हो रहे हैं। इनमें शनिवार और रविवार को बच्चों को मिड-डे मील नहीं दिया जाना भी शामिल है।

    बता दें कि सदावर्ते सातवीं कक्षा में पढ़ती हैं, लेकिन समाज में फैली कुरीतियों को लेकर उनका नजरिया किसी वयस्‍क व्‍याक्ति से कम नहीं है। वह समाज की बुराइयों को लेकर आवाज उठाती रहती हैं। 12 वर्षीय सदावर्ते ने कहा, 'मैं नहीं जानती कि मंच पर मौजूद सम्मानित शिवसेना नेताओं को क्या हुआ, उन्होंने मुझे अपमानित करना क्यों शुरू कर दिया। मुझसे कहा कि अगर मैं भारत में रहना चाहती हूं, तो मुझे मराठी सीखनी पड़ेगी।' गौरतलब है कि सदावर्ते को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीरता पुरस्कार से सम्मानित कर चुके हैं।