Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir Election Result: बीजेपी के कई मुस्लिम उम्मीदवारों की जमानत जब्त, एक प्रत्याशी को मिले सिर्फ 479 वोट

    Updated: Tue, 08 Oct 2024 04:14 PM (IST)

    Jammu and Kashmir Vidhansabha Chunav Result 2024 जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। नेशनल कॉफ्रेंस गठबंधन राज्य में सरकार बनाने जा रही है। बता दें प्रदेश में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुआ है। बीजेपी ने चुनाव में कई मुस्लिम उम्मीदवारों को भी टिकट दिया था। हालांकि बीजेपी का एक भी मुस्लिम उम्मीदवार जीत दर्ज नहीं कर सका।

    Hero Image
    बीजेपी के मुस्लिम उम्मीदवारों का प्रदर्शन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। 90 विधानसभा सीटों में से 84 सीटों पर नतीजे घोषित हो चुके हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन राज्य में सरकार बनाती दिख रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, एनसी 39 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि तीन सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। वहीं, बीजेपी 27 सीटों पर दर्ज कर चुकी है, वहीं, दो सीटों पर पार्टी ने बढ़त बनाई हुई है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कई मुस्लिम उम्मीदवारों को भी टिकट दिया था। हालांकि, बीजेपी के एक भी मुस्लिम उम्मीदर को जीत नसीब नहीं हुई है। सभी मुस्लिम उम्मीदवारों का प्रदर्शन खराब रहा।

    बीजेपी के मुस्लिम उम्मीदवारों का प्रदर्शन

    पाम्पोर

    बीजेपी ने सैयद शौकत गयूर अंद्राबी को टिकट दिया था। वो बुरी तरह हार गए हैं। शौकत आठवें नंबर पर रहे। उन्हें सिर्फ 957 वोट ही मिले।

    राजपोरा

    अर्शीद भट्ट यहां तीसरे नंबर पर रहे। उन्हें कुल 5584 वोट मिले हैं। यहां एनसी के गुलाम मोही ने जीत दर्ज की है।

    शोपियां

    जावेद अहमद कादरी भी अपनी सीट गंवा चुके हैं। उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी शाबिर अहमद से मात मिली है।

    अनंतनाग पश्चिम

    मोहम्मद रफीक वानी तीसरे नंबर पर रहे, उन्हें 6574 वोट मिले हैं। यहां एनसी के अब्दुल मजीद ने जीत दर्ज की है।

    अनंतनाग

    सैयद वजाहत सातवें नंबर पर रहे। उन्हें सिर्फ 1508 वोट मिले हैं। कांग्रेस प्रत्याशी पीरजादा मोहम्मद सैयद जीत गए हैं।

    श्रीगुफवाड़ा-बिजबेहरा

    सोफी युसूफ को एनसी उम्मीदवार बशीर अहमद से हार मिली है। उन्हें 3716 वोट मिले।

    इंदरवल

    तारिक हुसैन को 9550 वोट मिले हैं। उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार से हार मिली है।

    ईदगाह

    इस सीट पर आरिफ राजा का खराब प्रदर्शन रहा। उन्हें सिर्फ 479 वोट मिले।

    इसके अलावा बनिहाल से सलीम भट्ट, लाल चौक से एजाज हुसैन, खानसाहिब अली सीट से मोहम्मद मीर डॉक्टर अली मीर, चरार-ए-शरीफ सीट से जहिद हुसैन, सोनावारी अब्दुल रशीद खान, बांदीपोरा से नसीर अहमद लोन चुनाव हार गए हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner