Jai Jagannatha: शर्तो के साथ निकल रही रथयात्रा, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामना
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी है।
नई दिल्ली, एजेंसियां। कोरोना महामारी के कारण कड़ी शर्तो के साथ मंगलवार को हर साल की तरह इस बार भी भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथयात्रा निकली। सुप्रीम कोर्ट ने रथ यात्रा को निकालने पर दूसरी बार सुनवाई करते हुए अनुमति दी थी। सोशल डिस्टेंसिंग समेत तमाम गाइडलाइन्स के बीच रथयात्रा निकल रही है। पुरी में रथयात्रा को लेकर तैयारी जोरों पर है। वहीं, इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेता भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दे रहे हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, 'रथ यात्रा के पावन अवसर पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से ओडिशा में प्रभु जगन्नाथ के श्रद्धालुओं को बधाई। मैं कामना करता हूं कि प्रभु जगन्नाथ की कृपा, कोविड-19 का सामना करने के लिये हमें साहस व संकल्प-शक्ति प्रदान करे और हमारे जीवन में स्वास्थ्य और आनंद का संचार करे।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पावन-पुनीत अवसर पर आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि श्रद्धा और भक्ति से भरी यह यात्रा देशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए। जय जगन्नाथ।'
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'मैं रथ यात्रा के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई देता हूं। महाप्रभु जगन्नाथ सभी को अच्छा स्वास्थ्य, खुशी और समृद्धि बक्शे। जय जगन्नाथ'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।