Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन से मिलाया हाथ, चेहरे पर स्माइल और फिर... 53 दिन बाद पहली बार नजर आए जगदीप धनखड़

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 12:12 PM (IST)

    सीपी राधाकृष्णन ने गुरुवार को देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी उपस्थित थे जो इस्तीफे के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए। शपथ ग्रहण समारोह में वेंकैया नायडू हामिद अंसारी महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

    Hero Image
    शपथ ग्रहण सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति। (फोटो- स्क्रीनग्रैब)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीपी राधाकृष्णन ने गुरुवार को देश के उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति बने हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें पद एवं गोपिनीता की शपथ दिलाई। इस शपथग्रहण समारोह के खास मौके पर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, 21 जुलाई को इस्तीफा देने के बाद यह पहला मौका था, जब जगदीप धनखड़ सार्वजनिक तौर पर नजर आए। जगदीप धनखड़ के साथ पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और हामिद अंसारी भी इस कार्यक्रम में पहुंचे थे।

    इस्तीफे के बाद पहली बार नजर आए धनखड़

    बता दें कि उपराष्ट्रपति पद के इस्तीफे के 51 दिन बाद तक जगदपीद धनखड़ किसी भी सार्वजनिक स्थान पर नजर नहीं आए थे। इस्तीफे के बाद यह पहला मौका रहा, जब किसी सार्वजनिक स्थान पर धनखड़ को देखा गया। इस्तीफे के बाद धनखड़ कहीं भी देखे नहीं गए, इसके बाद विपक्ष की ओर से कई सवाल खड़े किए गए। विपक्ष ने लगातार सवाल किया कि धनखड़ कहां हैं और वह किस स्थिति में हैं। धनखड़ के सामने आने के बाद कयासों पर ब्रेक लग गया है।

    सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जगदीप धनखड़ मेहमान के तौर पर वहां पहुंचे थे। इस दौरान वह पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू एवं हामिद अंसारी के बगल में बैठे नजर आए। इस शपथ ग्रहण समारोह में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव समेत कई बड़े दिग्गज मौजूद रहे। पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह समेत कई बड़े नेता इस समारोह में शामिल हुए।

    महाराष्ट्र के राज्यपाल रहे सीपी राधाकृष्णन

    बता दें कि उपराष्ट्रपति पद पर आने से पहले सीपी राधाकृष्णन महाराष्ट्र के राज्यपाल के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। राधाकृष्णन को एनडीए ने अपना उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया। 9 सितंबर को हुए चुनाव में उन्होंने कुल 452 मत हासिल किए। वहीं, विपक्षी कैंडिडेट बी सुदर्शन रेड्डी ने कुल 300 मत हासिल किए। अब महाराष्ट्र के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार गुजरात के गवर्नर आचार्य देवव्रत को दिया गया है। 

    यह भी पढ़ें: CP Radhakrishnan Oath: देश के 15वें उपराष्ट्रपति बने सीपी राधाकृष्णन, राष्ट्रपति मुर्मु ने दिलाई शपथ

    यह भी पढ़ें: 'मेरे खिलाफ पैसे देकर अभियान चलाया गया', नितिन गडकरी ने किस पर लगाए आरोप?