Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाकिर नाइक के भाषणों से प्रभावित है आइएस से प्रेरित संगठन: ATS

    By Nitin AroraEdited By:
    Updated: Wed, 24 Jul 2019 07:54 PM (IST)

    एक एटीएस अधिकारी ने बताया कि संगठन के सदस्यों ने इंटरनेट और सोशल मीडिया के जरिये विस्फोटक और जहर बनाने की जानकारी हासिल की थी।

    जाकिर नाइक के भाषणों से प्रभावित है आइएस से प्रेरित संगठन: ATS

    मुंबई, प्रेट्र। इस्लामिक स्टेट (आइएस) से प्रेरित आतंकी संगठन उम्मत-ए-मुहम्मद्दिया के महाराष्ट्र में गिरफ्तार 10 सदस्य इस्लामी धर्म प्रचारक जाकिर नाइक के भाषणों से प्रभावित हैं। इन सदस्यों को कथित रूप से एक मंदिर में एक साथ कई श्रद्धालुओं को मारने की साजिश रचने के आरोप में जनवरी में मुंब्रा और औरंगाबाद से गिरफ्तार किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने मामले की विस्तृत जांच के बाद इस महीने की शुरुआत में मुंबई की अदालत में आरोप-पत्र दाखिल किया था। इसके मुताबिक, एटीएस को गिरफ्तार आरोपितों के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर जाकिर नाइक के कई वीडियो और तस्वीरें मिलीं।

    इससे पता चलता है कि वे जाकिर नाइक के भाषणों से प्रभावित हैं। आरोप-पत्र के मुताबिक, आरोपितों ने मुंब्रा स्थित 400 साल पुराने श्री मुंब्रेश्वर मंदिर के महाप्रसाद में जहर मिलाकर एक साथ कई श्रद्धालुओं को मारने की योजना बनाई थी।

    पिछले साल दिसंबर में मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया था जहां हजारों श्रद्धालु महाप्रसाद ग्रहण करते हैं। गिरफ्तार किए गए एक आरोपित तलहा पोट्रिक ने प्रसाद में जहर मिलाने की कोशिश की भी थी।

    एक एटीएस अधिकारी ने बताया कि संगठन के सदस्यों ने इंटरनेट और सोशल मीडिया के जरिये विस्फोटक और जहर बनाने की जानकारी हासिल की थी। साथ ही उन्होंने मुंब्रा बाईपास के नजदीक पहाडि़यों में विस्फोटकों का परीक्षण भी किया था। इन परीक्षणों को करने वाले समूह के सरगना की पहचान एटीएस ने अबु हमजा के रूप में की है।

    आरोप-पत्र के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए कुछ आरोपित मुंब्रा के एक स्टेडियम में आयोजित आतंकी गतिविधियों के एक शारीरिक प्रशिक्षण सत्र में भी शामिल हुए थे। साथ ही समूह के कुछ सदस्य विदेश में बैठे अपने हैंडलर्स के संपर्क में भी थे।