Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदिरा गांधी ने छोड़ी देशप्रेम, धर्मनिरपेक्षता, दृढ़ इच्छाशक्ति और धैर्य की अमिट छाप : सोनिया गांधी

    By Jagran NewsEdited By: Arun kumar Singh
    Updated: Sat, 19 Nov 2022 08:54 PM (IST)

    Indira Gandhi Birth Anniversary सोनिया गांधी ने इस मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने देशप्रेम धर्मनिरपेक्षता दृढ़ इच्छाशक्ति और धैर्य की अमिट छाप छोड़ी है और उनके अमिट योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

    Hero Image
    इंदिरा गांधी स्मृति न्यास में पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर वर्ष 2021 के लिए शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था 'प्रथम' को इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार दिया गया है। इंदिरा गांधी स्मृति न्यास की ओर से प्रथम संस्था की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डा. रुक्मिणी बनर्जी को यह पुरस्कार पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदान किया। सोनिया गांधी ने इस मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने देशप्रेम, धर्मनिरपेक्षता, दृढ़ इच्छाशक्ति और धैर्य की अमिट छाप छोड़ी है और उनके अमिट योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हामिद अंसारी ने प्रथम संस्था को प्रदान किया इंदिरा गांधी पुरस्कार

    जवाहर भवन में शनिवार को आयोजित समारोह में सोनिया गांधी ने कहा कि लगभग साढ़े तीन दशक से इंदिरा गांधी की स्मृति में शांति और विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले महिला-पुरुषों को पुरस्कृत किया जा रहा है। इन क्षेत्रों में काम करने वाले संगठन और संस्थाओं को भी न्यास द्वारा प्रोत्साहित-पुरस्कृत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आलोचक भी इंदिरा के व्यक्तित्व से प्रभावित थे। वह जानते हैं कि इंदिरा क्या थीं और उन्होंने क्या किया। वहीं, प्रथम संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए शिक्षा की महत्ता पर जोर दिया और कहा कि सही शिक्षा छोटे को भी महान बा सकती है। इंदिरा गांधी ने भी कई वर्ष शांति निकेतन में बिताए। प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए शिक्षा में नवाचार पर ध्यान दिया।

    सोनिया ने की डा. रुक्मिणी बनर्जी की सराहना

    डा. रुक्मिणी बनर्जी की सराहना करते हुए कहा कि अकादमिक क्षमताओं वाली बनर्जी 2015 से संस्था की सीईओ हैं और उल्लेखनीय नेतृत्व किया है। पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी इंदिरा गांधी की व्यक्तित्व-कृतित्व और इंदिरा गांधी स्मृति न्यास के इतिहास पर प्रकाश डालने के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में प्रथम के योगदान का उल्लेख किया। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस टीएस ठाकुर भी उपस्थित थे।