'समय सीमा नहीं, भारत अपनी ताकत के दम पर करता है बात', पीयूष गोयल ने राहुल गांधी को दिया जबाव
कांग्रेस द्वारा अमेरिका के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौते को लेकर भाजपा नेतृत्व वाली राजग सरकार का मजाक उड़ाए जाने के बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि भारत समयसीमा के तहत नहीं बल्कि अपनी ताकत के दम पर बातचीत करता है। उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए बातचीत करते हैं और राष्ट्रीय हित हमारे सभी वैश्विक संबंधों में सर्वोपरि है।

पीटीआई, बेंगलुरु। कांग्रेस द्वारा अमेरिका के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौते को लेकर भाजपा नेतृत्व वाली राजग सरकार का मजाक उड़ाए जाने के बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि भारत समयसीमा के तहत नहीं, बल्कि अपनी ताकत के दम पर बातचीत करता है।
राहुल गांधी ने लगाया आरोप
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि संप्रग सरकार के दौरान कांग्रेस ने ऐसे समझौतों पर बातचीत और हस्ताक्षर किए जोकि राष्ट्र हित के खिलाफ थे। उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए बातचीत करते हैं और राष्ट्रीय हित हमारे सभी वैश्विक संबंधों में सर्वोपरि है।
उधर, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शरिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर हमला करते हुए कहा कि पीएम नम्रता के साथ ट्रंप प्रशासन द्वारा निर्धारित टैरिफ समयसीमा के सामने झुकेंगे।
मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए
वाणिज्य और उद्योग मंत्री गोयल ने कहा- 'मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद हमने मॉरीशस, संयुक्त अरब अमीरात, आस्ट्रेलिया और चार देशों के समूह ईएफटीए (यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ) के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं और अब पिछले महीने ब्रिटेन के साथ भी समझौता किया गया।' उनके अनुसार भारत 27 देशों के यूरोपीय संघ, अमेरिका, ओमान, पेरू और चिली सहित अन्य विकसित देशों के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़ना चाहता है।
उन्होंने कहा- 'आज, भारत अपनी ताकत के दम पर बातचीत करता है। हम आत्मविश्वासी हैं और दुनिया में किसी से भी प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं। आज कांग्रेस और संप्रग के समय की तरह कमजोर भारत नहीं है, जिसने ऐसे समझौते किए जो राष्ट्रीय हित में नहीं थे। '
भारत को दुनिया भर में बहुत सम्मान प्राप्त है - गोयल
उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत अमेरिका के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौते को तभी स्वीकार करेगा जब इसे पूरी तरह से अंतिम रूप दिया जाएगा और यह हमारे राष्ट्रीय हित में होगा। गोयल ने कहा कि भारत को दुनिया भर में बहुत सम्मान प्राप्त है और हर देश भारत के साथ व्यापार करना चाहता है।
बता दें कि ट्रंप ने भारत के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए नौ जुलाई की समय सीमा निर्धारित की है। राहुल गांधी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा-'' पीयूष गोयल जितना चाहें अपनी छाती पीट लें, मेरी बात मानिए, मोदी ट्रंप की टैरिफ समयसीमा के सामने झुकेंगे।''
कोई भी राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेता- गोयल
गोयल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब कोई भी राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेता क्योंकि उनकी पार्टी निरंतर नकारात्मकता फैला रही है।
कांग्रेस पर हमला करते हुए गोयल ने आरोप लगाया कि वे देश के विकास के लिए कोई सकारात्मक एजेंडा नहीं पेश कर सके हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार का गढ़ है। यहां एक ऐसी सरकार है जो हर दिन आपस में ही लड़ रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।