Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-बांग्लादेश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'संप्रीति-9' मेघालय में 14 दिनों तक चलेगा

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Mon, 03 Feb 2020 10:22 PM (IST)

    रक्षा अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच अंतर और संयुक्त सामरिक अभ्यास के माध्यम से आपसी सहयोग और सौहार्द को बढ़ाना है।

    भारत-बांग्लादेश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'संप्रीति-9' मेघालय में 14 दिनों तक चलेगा

    जागरण संवाददाता, कोलकाता। भारत और बांग्लादेश की सेनाओं के बीच आपसी सहयोग व मेलजोल बढ़ाने के उद्देश्य से वार्षिक संयुक्त सैन्य अभ्यास 'संप्रीति-9' का नौवां संस्करण सोमवार को मेघालय के उमरोई में शुरू हुआ। रक्षा मंत्रालय की ओर से एक बयान में बताया गया कि 14 दिवसीय यह सैन्य अभ्यास 16 फरवरी तक चलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों देशों के सैनिक काउंटर टेररिज्म ऑपरेशन, फील्ड ट्रेनिंग एक्सरसाइज करेंगे

    इस दौरान दोनों देशों के सैनिक संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत उग्रवाद व आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए पर्वतीय व जंगली इलाकों में काउंटर टेररिज्म ऑपरेशनों के साथ कमांड पोस्ट एक्सरसाइज और फील्ड ट्रेनिंग एक्सरसाइज आदि करेंगे। साथ ही आपदा प्रबंधन के लिए नागरिक अधिकारियों को सहायता देने में उनके सामरिक और तकनीकी कौशल को परखेंगे।

    युद्धाभ्यास शानदार परेड व बैंड की प्रस्तुति के साथ शुरू

    लगातार नौवें वर्ष आयोजित हो रहे यह युद्धाभ्यास सोमवार को शानदार समारोह के साथ शुरू हुआ। सेना की टुकड़ी ने शानदार परेड व बैंड की प्रस्तुति कर मंत्रमुग्ध कर दिया। परेड की संयुक्त समीक्षा भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व कर रहे ब्रिगेडियर राजेश शर्मा एवं बांग्लादेश की सेना का प्रतिनिधित्व कर रहे ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद शफीउल आजम ने की।

    भारत व बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय रक्षा अभ्यास

    इस अभ्यास में बांग्लादेश की सेना के 31 अधिकारियों एवं 138 विभिन्न रैंक के सैनिकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ भारतीय सेना की ओर से भी इतनी ही संख्या में एक समूह भाग ले रहे हैं। दरअसल, संप्रीति भारत व बांग्लादेश के बीच एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय रक्षा अभ्यास है जिसकी मेजबानी दोनों देश बारी-बारी से करते आ रहे हैं। द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने के तहत आयोजित इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच अंतर और संयुक्त सामरिक अभ्यास के माध्यम से आपसी सहयोग और सौहार्द को बढ़ाना है।