'इंडी गठबंधन खत्म समझो...', उद्धव गुट ने भी दिखाए तेवर; कांग्रेस पर क्या बोले संजय राउत?
India alliance इंडी गठबंधन में सब कुछ ठीक चलता नहीं दिख रहा है। गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस पर ही उसकी सहयोगी पार्टियां हमलावर हैं। ममता अखिलेश के बाद अब उद्धव की पार्टी ने कांग्रेस पर हमला बोला है। इंडी गठबंधन पर बोलते हुए शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस की जिम्मेदारी थी कि गठबंधन को जिंदा रखा जाए लेकिन वो कुछ नहीं कर रही।

एजेंसी, मुंबई। India alliance rift महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में बड़ी हार के बाद इंडी गठबंधन टूट की कगार पर आ पहुंचा है। गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस पर ही उसकी सहयोगी पार्टियां हमलावर हैं। पहले ममता, फिर अखिलेश और अब उद्धव की पार्टी ने कांग्रेस को आईना दिखाया है।
कांग्रेस ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई
दरअसल, इंडी गठबंधन पर बोलते हुए शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा कि गठबंधन ने लोकसभा चुनाव साथ लड़ा था और नतीजे भी अच्छे आए थे। राउत ने कहा कि ये हम सबकी, खासतौर पर कांग्रेस की जिम्मेदारी थी कि गठबंधन को जिंदा रखा जाए, लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद कोई बैठक तक नहीं हुई है।
तो टूट जाएगा इंडी गठबंधन
शिवसेना यूबीटी नेता राउत ने कहा कि ये इंडी गठबंधन के लिए सही नहीं है कि कोई बैठक तक नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल जैसे नेता कहते हैं कि गठबंधन का अब कोई अस्तित्व नहीं है। अगर लोगों के मन में ऐसी भावना आ गई तो इसके लिए गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस जिम्मेदार होगी।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: On INDIA alliance, Shiv Sena UBT MP Sanjay Raut says, "We fought the Lok Sabha elections together and the results were also good. After that it was the responsibility of all of us, especially Congress, to keep the INDIA alliance alive, sit together… pic.twitter.com/t85MlvDDKj
— ANI (@ANI) January 10, 2025
एक बार टूटा, तो कभी नहीं बनेगा इंडी गठबंधन
संजय राउत ने कहा कि गठबंधन में कोई तालमेल नहीं, कोई चर्चा नहीं, कोई संवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि लोगों के मन में संदेह है कि इंडी गठबंधन में सब ठीक है या नहीं। अगर यह गठबंधन एक बार टूट गया तो ये गठबंधन कभी दोबारा नहीं बनेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।