Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'इंडी गठबंधन खत्म समझो...', उद्धव गुट ने भी दिखाए तेवर; कांग्रेस पर क्या बोले संजय राउत?

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Fri, 10 Jan 2025 12:13 PM (IST)

    India alliance इंडी गठबंधन में सब कुछ ठीक चलता नहीं दिख रहा है। गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस पर ही उसकी सहयोगी पार्टियां हमलावर हैं। ममता अखिलेश के बाद अब उद्धव की पार्टी ने कांग्रेस पर हमला बोला है। इंडी गठबंधन पर बोलते हुए शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस की जिम्मेदारी थी कि गठबंधन को जिंदा रखा जाए लेकिन वो कुछ नहीं कर रही।

    Hero Image
    India alliance rift इंडी गठबंधन में फिर दरार आने लगी। (फाइल फोटो)

    एजेंसी, मुंबई। India alliance rift महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में बड़ी हार के बाद इंडी गठबंधन टूट की कगार पर आ पहुंचा है। गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस पर ही उसकी सहयोगी पार्टियां हमलावर हैं। पहले ममता, फिर अखिलेश और अब उद्धव की पार्टी ने कांग्रेस को आईना दिखाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई

    दरअसल, इंडी गठबंधन पर बोलते हुए शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा कि गठबंधन ने लोकसभा चुनाव साथ लड़ा था और नतीजे भी अच्छे आए थे। राउत ने कहा कि ये हम सबकी, खासतौर पर कांग्रेस की जिम्मेदारी थी कि गठबंधन को जिंदा रखा जाए, लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद कोई बैठक तक नहीं हुई है। 

    तो टूट जाएगा इंडी गठबंधन

    शिवसेना यूबीटी नेता राउत ने कहा कि ये इंडी गठबंधन के लिए सही नहीं है कि कोई बैठक तक नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल जैसे नेता कहते हैं कि गठबंधन का अब कोई अस्तित्व नहीं है। अगर लोगों के मन में ऐसी भावना आ गई तो इसके लिए गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस जिम्मेदार होगी। 

    एक बार टूटा, तो कभी नहीं बनेगा इंडी गठबंधन

    संजय राउत ने कहा कि गठबंधन में कोई तालमेल नहीं, कोई चर्चा नहीं, कोई संवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि लोगों के मन में संदेह है कि इंडी गठबंधन में सब ठीक है या नहीं। अगर यह गठबंधन एक बार टूट गया तो ये गठबंधन कभी दोबारा नहीं बनेगा।