Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी को मिला I.N.D.I.A का समर्थन, विपक्षी नेताओं को पसंद नहीं आई SC की टिप्पणी

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 09:00 PM (IST)

    विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए ने राहुल गांधी के चीन के कब्जे वाले बयान का समर्थन किया और सुप्रीम कोर्ट के जज की टिप्पणी को अवांछित बताया। प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी राहुल का समर्थन करते हुए कहा कि न्यायपालिका को यह तय नहीं करना चाहिए कि कौन सच्चा भारतीय है। आईएनडीआईए ने कहा कि सीमा की रक्षा में सरकार की विफलता पर सवाल उठाना नागरिकों का कर्तव्य है।

    Hero Image
    राहुल गांधी को मिला इंडी गठबंधन का समर्थन (फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए के सभी दलों ने सीमावर्ती क्षेत्र में भारत की जमीन पर चीन के कब्जा कर लेने संबंधी राहुल गांधी के बयान का पूरा समर्थन करते हुए सुप्रीम कोर्ट पीठ के जज की सोमवार को की गई प्रतिकूल टिप्पणी को 'अवांछित' करार दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसद भवन में आईनडीआईए के घटक दलों के नेताओं की बैठक में राहुल गांधी का समर्थन करते हुए साफ कहा गया कि सभी विपक्षी दल सहमत हैं कि सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश ने एक ऐसी टिप्पणी की है जो राजनीतिक दलों के लोकतांत्रिक अधिकारों के विरुद्ध है।

    राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर टिप्पणी करना राजनीतिक दलों विशेषकर नेता प्रतिपक्ष का दायित्व है। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी नेता विपक्ष का पूरा समर्थन किया और न्यायपालिका को राजनीतिक दायरे से दूर रहने का साफ संदेश देते हुए कहा कि यह तय करना जजों का काम नहीं है कि कौन 'सच्चा' भारतीय है।

    खरगे की अध्यक्षता में हुई बैठक

    साथ ही कहा कि उनके भाई सेना का बहुत सम्मान करते हैं और उसके खिलाफ कभी कुछ नहीं कहेंगे। राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में आईनडीआईए के संसदीय दलों के नेताओं की संसद की बैठक से पहले मंगलवार सुबह बैठक हुई जिसमें सुप्रीम कोर्ट के जज की नेता प्रतिपक्ष पर की गई टिप्पणी पर भी चर्चा हुई।

    इस बैठक में राहुल गांधी भी मौजूद थे और सभी विपक्षी नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट जज की टिप्पणी को अवांछित और राजनीतिक दलों के लोकतांत्रिक अधिकारों के खिलाफ बताते हुए उनका पूरा समर्थन किया।

    I.N.D.I.A ने जारी किया बयान

    बैठक के बाद आईएनडीआईए दलों की ओर से जारी बयान में कहा गया जब कोई सरकार हमारी सीमाओं की रक्षा करने में इतनी बुरी तरह विफल हो जाती है तो उसे जवाबदेह ठहराना प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर टिप्पणी करना राजनीतिक दलों खासकर नेता विपक्ष की जिम्मेदारी है।

    वानयाड़ से लोकसभा सांसद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने संसद परिसर में सुप्रीम कोर्ट जज द्वारा राहुल गांधी को लगाई गई फटकार पर अपने भाई का समर्थन करते हुए कहा माननीय न्यायाधीशों के प्रति पूरा सम्मान है मगर वे यह तय नहीं करते कि कौन सच्चा भारतीय है और कौन नहीं। यह तय करना उसके अधिकार क्षेत्र से बाहर है। सवाल पूछना और सरकार को चुनौती देना नेता विपक्ष के रूप में उनका कर्तव्य है।

    'सरकार नहीं देती है जवाब'

    प्रियंका ने कहा कि उनके भाई सेना का बहुत सम्मान करते हैं और कभी उनके खिलाफ कुछ कहेंगे ही नहीं। उनके सभी भाषणों और टिप्पणियों में यह सम्मान झलकता है। वहीं कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी की टिप्पणी हर भारतीय के विचार हैं। उन्होंने कहा कि जब हम सदन के अंदर या बाहर सवाल पूछते हैं तो सरकार जवाब नहीं देती और सवाल पूछने पर हमें देशद्रोही करार दिया जाता है। लेकिन हम सच्चे भारतीय हैं जो जवाब मांगते हैं।