Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौजूदा राजनीतिक हालात में भगवान राम भी चुनाव लड़ते तो उन्हें भी पैसे खर्च करने पड़ते

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Thu, 27 Sep 2018 07:19 PM (IST)

    चुनाव के दौरान नेता दो तरह के लोगों को लुभाने में व्यस्त रहते हैं, युवा और महिलाएं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    मौजूदा राजनीतिक हालात में भगवान राम भी चुनाव लड़ते तो उन्हें भी पैसे खर्च करने पड़ते

    पणजी, प्रेट्र। गोवा के पूर्व संघ प्रमुख सुभाष वेलिंगकर ने दावा किया है कि मौजूदा राजनीतिक हालात में अगर भगवान राम को भी चुनाव लड़ना पड़ता तो उन्हें भी पैसे खर्च करने पड़ते।

    गुरुवार को पणजी में गोवा सुरक्षा मंच के युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए वेलिंगकर ने कहा, 'चुनाव के दौरान नेता दो तरह के लोगों को लुभाने में व्यस्त रहते हैं, युवा और महिलाएं। आसानी से धोखा खाने वाले इन लोगों को वह नकद राशि और तोहफे देते हैं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान धन बल का इतना जबरदस्त प्रयोग होता है कि आज के हालात में श्रीराम भी बिना पैसा खर्च किए चुनाव नहीं लड़ सकते थे। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह नैतिकता खो रही है और उन्हीं गतिविधियों में लिप्त हो रही है जो देश की अन्य पार्टियां करती हैं।

    उन्होंने कहा कि पर्रीकर ने अपनी कैबिनेट के दो मंत्रियों को इसलिए बाहर कर दिया कि वह बीमार हैं, लेकिन खुद अत्यधिक बीमार होने के बावजूद कुर्सी से चिपके हुए हैं।