मोदी जी को 2024 में PM बनाने के लिए छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार जरूरी: कोरबा में बोले अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोरबा में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में डबल इंजन सरकार की जरूरत को दर्शाया। उन्होंने कहा कि विकास को बढ़ाना है तो दो इंजन लगाने पड़ेंगे।

रायपुर, एएनआई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के कोरबा में कांग्रेस को जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की बात करती है लेकिन पिछड़ा वर्ग को कुछ नहीं दिया। बता दें कि छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनावी रणनीतियों पर काम शुरू कर दिया है।
देश को नक्सलवाद से करेंगे मुक्त
अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने नारा दिया गरीबी हटाओ, गरीबी तो नहीं हटी गरीब हटने शुरू हो गए। 2024 के चुनाव से पहले हमारा प्रयास रहेगा कि देश नक्सलवाद से मुक्त हो जाए। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की बात करती है लेकिन पिछड़ा वर्ग को कुछ नहीं दिया।
छत्तीसगढ़ में लगाना पड़ेगा दूसरा इंजन
इसी बीच उन्होंने कहा कि मोदी जी द्वारा जनता के विकास के लिए भेजा गया पैसा कहां गया ये देखना हो तो अपने गांव में किसी कांग्रेसी का घर देख लेना। स्कूटर से चलने वाले लग्जरी कारों में चलने लगे। विकास का सारा पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि अगर 2024 में मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है तो 2023 में एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनानी पड़ेगी। जो लूट भूपेश बघेल ने की है उसकी पाई-पाई का हिसाब भाजपा की सरकार लेगी, ये पैसा जनता का है।
Air India: शंकर मिश्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, फ्लाइट में महिला पर की थी पेशाब

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास को बढ़ाना है तो दो इंजन लगाने पड़ेंगे। एक इंजन दिल्ली में मोदी जी के रूप में आपने लगा ही दिया है, अब छत्तीसगढ़ में भी भाजपा सरकार बना कर दूसरा इंजन लगा दीजिए। विकास के जो काम रुक गए हैं वो सब पूरे हो जाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।