Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मोदी जी को 2024 में PM बनाने के लिए छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार जरूरी: कोरबा में बोले अमित शाह

    By Anurag GuptaEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sat, 07 Jan 2023 06:09 PM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोरबा में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में डबल इंजन सरकार की जरूरत को दर्शाया। उन्होंने कहा कि विकास को बढ़ाना है तो दो इंजन लगाने पड़ेंगे।

    Hero Image
    कोरबा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को लताड़ा (फोटो: @BJP4India)

    रायपुर, एएनआई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के कोरबा में कांग्रेस को जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की बात करती है लेकिन पिछड़ा वर्ग को कुछ नहीं दिया। बता दें कि छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनावी रणनीतियों पर काम शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश को नक्सलवाद से करेंगे मुक्त

    अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने नारा दिया गरीबी हटाओ, गरीबी तो नहीं हटी गरीब हटने शुरू हो गए। 2024 के चुनाव से पहले हमारा प्रयास रहेगा कि देश नक्सलवाद से मुक्त हो जाए। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की बात करती है लेकिन पिछड़ा वर्ग को कुछ नहीं दिया।

    छत्तीसगढ़ में लगाना पड़ेगा दूसरा इंजन

    इसी बीच उन्होंने कहा कि मोदी जी द्वारा जनता के विकास के लिए भेजा गया पैसा कहां गया ये देखना हो तो अपने गांव में किसी कांग्रेसी का घर देख लेना। स्कूटर से चलने वाले लग्जरी कारों में चलने लगे। विकास का सारा पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि अगर 2024 में मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है तो 2023 में एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनानी पड़ेगी। जो लूट भूपेश बघेल ने की है उसकी पाई-पाई का हिसाब भाजपा की सरकार लेगी, ये पैसा जनता का है।

    Air India: शंकर मिश्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, फ्लाइट में महिला पर की थी पेशाब

    उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास को बढ़ाना है तो दो इंजन लगाने पड़ेंगे। एक इंजन दिल्ली में मोदी जी के रूप में आपने लगा ही दिया है, अब छत्तीसगढ़ में भी भाजपा सरकार बना कर दूसरा इंजन लगा दीजिए। विकास के जो काम रुक गए हैं वो सब पूरे हो जाएंगे।

    लव-जिहाद का सनसनीखेज मामला, हिन्दू लड़कियों को धमकाया - मुस्लिम बन जाओ वरना मूंह दिखाने लायक नहीं रहोगी

    चाईबासा में गरजे अमित शाह: बोले- 'विकास' की लंबी सूची लाया हूं, हेमंत भाई बताएं भ्रष्टाचार के अलावा क्या किया