Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा, अगर PM कांग्रेस के खिलाफ आरोपों को साबित कर दें', महाराष्ट्र में बोले कर्नाटक सीएम

    Updated: Mon, 18 Nov 2024 04:51 AM (IST)

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने रविवार को बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। मगर प्रधानमंत्री मोदी को कर्नाटक कांग्रेस पर लगाए अपने आरोपों को सच साबित करना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने महाराष्ट्र में झूठे विज्ञापन प्रकाशित किए हैं। इनके खिलाफ हमारी सरकार कानूनी कार्रवाई करेगी। सिद्दरमैया ने रविवार को महाराष्ट्र के सोलापुर में चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया।

    Hero Image
    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया। ( फाइल फोटो)

    एएनआई, सोलापुर। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने रविवार को महाराष्ट्र के सोलापुर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती दी और कहा कि अगर उनके आरोप सच साबित होते हैं तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस सरकार ने राज्य के लोगों को 'लूटा' और महाराष्ट्र के चुनाव प्रचार में पैसे का इस्तेमाल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप सरासर झूठ हैं: सिद्दरमैया

    सिद्दरमैया ने कहा कि यह आरोप सरासर झूठ हैं। सिद्दरमैया ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आते हैं, सरासर झूठ बोलते हैं और चले जाते हैं। अगर वह अपने आरोपों को साबित कर देते हैं तो मैं राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दूंगा। मोदी मेरी चुनौती क्यों नहीं स्वीकार करते? उन्हें किस बात का डर है?"

    भाजपा के खिलाफ मामला दर्ज करने का फैसला

    कर्नाटक सीएम ने कहा कि महाराष्ट्र भाजपा के नेताओं और मंत्रियों को कर्नाटक का दौरा करना चाहिए। अगर वे मुझे गलत साबित कर देते हैं तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। अगर मैं सही हूं तो क्या वे महाराष्ट्र के लोगों से माफी मांगेंगे और राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा करेंगे? हमने अपनी सरकार के खिलाफ सरासर झूठे विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए महाराष्ट्र भाजपा के खिलाफ मामला दर्ज करने का फैसला किया है।

    किसानों का एक रुपया भी माफ नहीं किया

    सिद्दरमैया ने आगे कहा, "पीएम मोदी दावा करते हैं कि गारंटी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर देगी। मगर भाजपा ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में चुनाव में इसी तरह की गारंटी की घोषणा की है। प्रधानमंत्री इस तरह के झूठ का सहारा क्यों लेते हैं? मोदी सरकार ने दिखा दिया है कि उनकी प्राथमिकताएं क्या हैं। केंद्र ने अमीरों के 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया। मगर किसानों का एक रुपया भी माफ नहीं किया।"

    हमारी सरकार ने पांचों गारंटी लागू की

    सिद्दरमैया ने कहा कि कर्नाटक केंद्रीय करों में सालाना 4.5 लाख करोड़ रुपये का योगदान देता है। बावजूद इसके उसे बदले में केवल 60,000 करोड़ रुपये मिलते हैं। हमारी सरकार ने सभी पांच गारंटियों को लागू किया है। उन्होंने कहा कि गृह ज्योति योजना के तहत 1.62 करोड़ परिवारों को प्रति माह 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। अन्न भाग्य योजना के तहत 1.2 करोड़ परिवारों को 5 किलो मुफ्त चावल और 170 रुपये में प्रति व्यक्ति अतिरिक्त 5 किलो चावल दिया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: फारूक अब्दुल्ला ने क्यों की राष्ट्रीय राजधानी को कहीं और शिफ्ट करने की मांग? बोले- 370 को लेकर हमारा एजेंडा स्पष्ट

    यह भी पढ़ें: ब्यास नदी के ऊपर झूले में फंस गई थी महिला, पीड़ा देख अपनी जान खतरे में डाल चला गया जांबाज, हर तरफ बहादुरी की चर्चा