Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'किसी राजनीतिक बदलाव की जरूरत नहीं...', कर्नाटक का अगला सीएम बनने के सवाल पर बोले डीके शिवकुमार

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sat, 11 Jan 2025 11:21 PM (IST)

    कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार से पत्रकारों ने उनको अगला सीएम बनने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों ने सत्तारूढ़ पार्टी को पांच साल के लिए आशीर्वाद दिया है और वह और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया आलाकमान के निर्देशों के अनुसार काम करना जारी रखेंगे। अभी किसी राजनीतिक बदलाव की जरूरत नहीं है। जो भी बातचीत चल रही है उसका कोई मतलब नहीं है।

    Hero Image
    कर्नाटक का अगला सीएम बनने के सवाल पर बोले डीके शिवकुमार (फोटो- पीटीआई)

     पीटीआई, चिक्कामगलुरु। राजनीति अनिश्चितताओं का खेल है, यहां कब क्या हो जाए कुछ कह नहीं सकते हैं। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार से पत्रकारों ने उनको अगला सीएम बनने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों ने सत्तारूढ़ पार्टी को पांच साल के लिए आशीर्वाद दिया है और वह और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया आलाकमान के निर्देशों के अनुसार काम करना जारी रखेंगे। अभी किसी राजनीतिक बदलाव की जरूरत नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुझे किसी के समर्थन की जरूरत नहीं- डीके शिवकुमार

    पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग है कि आपको कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री बनाया जाए, उन्होंने कहा कि किसी को चिंता नहीं करनी चाहिए। उन्हें किसी के समर्थन की जरूरत नहीं है और पार्टी उनसे जो कहेगी वह उसका पालन करेंगे। जो भी बातचीत चल रही है, उसका कोई मतलब नहीं है।

    आगे बोले कि मैं नहीं चाहता कि कोई मुझसे कुछ मांगे मैं किसी का समर्थन नहीं चाहता। मुझे किसी विधायक के समर्थन की आवश्यकता नहीं है। यह मेरे बीच का मामला है और कांग्रेस पार्टी जो भी कहेगी, मैं उसके अनुसार काम करूंगा। मैं नहीं चाहता कि कार्यकर्ता या विधायक मेरे लिए चिल्लाएं या मेरे समर्थन में खड़े हों।

    भागवत गीता के श्लोक का दिया हवाला

    उन्होंने कहा कि मैं इस कहावत में विश्वास करता हूं कि 'कर्मण्ये वाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन'- अपने प्रयास करें और परिणाम भगवान पर छोड़ दें।" उनकी यह टिप्पणी उनके कैबिनेट सहयोगी केएन राजन्ना, जो सिद्धारमैया के करीबी हैं, ने शिवकुमार को सुझाव देने के एक दिन बाद आई है।

    सिद्धारमैया के हाल ही में चुनिंदा दलित और अनुसूचित जनजाति (एसटी) कैबिनेट सहयोगियों के साथ रात्रिभोज के बाद, कर्नाटक में नेतृत्व में संभावित बदलाव की अटकलों ने कांग्रेस के भीतर हलचल पैदा कर दी है। मार्च के बाद मुख्यमंत्री बदलने को लेकर अफवाहें चल रहीं हैं।

    अफवाहों का बाजार गर्म

    मई 2023 में विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा थी। लेकिन अंत में कांग्रेस ने शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री की भूमिका निभाने के लिए मना लिया। वोक्कालिगा शिवकुमार मुख्यमंत्री बनने की अपनी महत्वाकांक्षा के बारे में खुलकर बात करते रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के पॉडकास्ट पर प्रियंका गांधी का निशाना, बोलीं- प्रधानमंत्री के प्रचार पर ज्यादा ध्यान दे रही सरकार