'कांग्रेस नेता ने ही उजागर किया पार्टी का घिनौना सच', राहुल गांधी के किस बयान पर भड़के नड्डा?
BJP on Rahul Gandhi कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी भड़क गई है। बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस नेता को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। दरअसल राहुल ने पार्टी के नए दफ्तर के उद्घाटन के अवसर पर एक बयान दिया था। राहुल ने बीजेपी और आरएसएस को लेकर सीधा हमला बोला। उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत को भी आड़े हाथ लिया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार किया है। दरअसल, राहुल गांधी ने बुधवार को बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला था। कांग्रेस के नए दफ्तर के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत पर भी सीधा हमला बोला।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता पर पलटवार किया है। उन्होंने पोस्ट के जरिए कहा कि कांग्रेस नेता ने ही पार्टी का घिनौना सच उजाकर कर दिया है। उन्होंने कहा, 'मैं राहुल गांधी की तारीफ करता हूं कि उन्होंने कहा कि वह राज्यों से लड़ रहे है। स्पष्ट रूप से ये देश जानता है।'
यह कोई रहस्य नहीं है कि राहुल गांधी और उनके पारिस्थितिकी तंत्र का शहरी नक्सलियों और डीप स्टेट के साथ घनिष्ठ संबंध है जो भारत को बदनाम, अपमानित और बदनाम करना चाहते हैं। उनके बार-बार के काम ने इस विश्वास को मजबूत ही किया है। उन्होंने जो कुछ भी किया या कहा है वह भारत को तोड़ने और हमारे समाज को विभाजित करने की दिशा में है।
वित्त मंत्री का भी हमला
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी राहुल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि संविधान की शपथ लेने वाले विपक्ष के नेता कह रहे हैं कि हम भाजपा, आरएसएस और भारतीय राज्यों से लड़ रहे हैं।
वित्त मंत्री ने सवाल किया कि आप संविधान की कॉपी अपने हाथों में लेकर क्यों चल रहे हैं।
क्या बोले अमित मालवीय?
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी के भाषण की एक क्लिप शेयर की है। मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी ने अब भारतीय राज्यों के खिलाफ ही खुली जंग का एलान कर दिया है। यह सीधे जॉर्ज सोरोस की प्लेबुक से लिया गया है।
Rahul Gandhi has now declared an open war against the Indian State itself. This is straight out of George Soros’s playbook. pic.twitter.com/YTVQ83exCD
— Amit Malviya (@amitmalviya) January 15, 2025
राहुल के किस बयान पर मचा हंगामा?
राहुल ने कहा था, 'ये मत सोचिए कि हम निष्पक्ष लड़ाई लड़ रहे हैं। अगर आप मानते हैं कि यह सिर्फ बीजेपी या आरएसएस जैसे राजनीतिक संगठन के खिलाफ है, तो समझ लीजिए कि उन्होंने हमारे देश की लगभग हर संस्था पर कब्जा कर लिया है। अब हमारी लड़ाई भारतीय राज्यों से भी है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।