Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रमजान से पहले ही क्यों लागू हुआ CAA, बंगाल के अधिकार को छीनने नहीं दूंगी', केंद्र पर बरसी ममता बनर्जी

    Updated: Tue, 12 Mar 2024 02:36 PM (IST)

    सीएए को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी लगातार इसका पुरजोर विरोध कर रही है। ममता ने इसकी वैधता पर संदेह जताया है। उन्होंने कहा कि सीएए को लेकर स्पष्टता नहीं है। टीएमसी प्रमुख ने कहा कि मैं किसी को भी बंगाल से छीनने नहीं दूंगी। बता दें कि कल यानी सोमवार को सीएए लागू हो गया है।

    Hero Image
    केंद्र सरकार पर ममता बनर्जी का निशाना

    कोलकाता, डिजिटल डेस्क। नागरिक संशोधन कानून (सीएए) को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। इसके साथ ही सीएए देशभर में लागू हो गया है। सीएए के लागू होने के बाद इसको लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैंं। पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने इसका पुरजोर विरोध किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ममता ने जताया वैधता पर संदेह

    ममता ने मंगलवार को एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने कल सीएए लागू कर दिया। मुझे इसकी वैधता पर संदेह है। सरकार की ओर से इसको लेकर स्पष्टता नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि साल 2019 में असम में एनआरसी के नाम पर 19 लाख में से 13 लाख हिंदू बंगालियों के नाम सूची से हटा दिए गए थे। उनमें से कई लोगों ने खुदकुशी कर ली। क्या उन्हें फिर से नागरिकता दी जाएगी?

    ममता ने कहा कि उनके बच्चों का भविष्य क्या होगा? उनकी संपत्ति का क्या होगा? आपके सारे अधिकार छीन लिए जाएंगे, आपको 'अवैध' करार दिया जाएगा। यह आपके अधिकारों को छीनने का खेल है। आपको डिटेंशन कैंप में ले जाया जाएगा। आप लोग मेरी बात सुन लीजिए, मैं किसी को भी बंगाल से छीनने नहीं दूंगी।

    रमजान के समय लाया गया कानून

    ममता ने कहा कि सीएए को कल ही क्यों लागू किया गया। दरअसल, अब रमजान शुरू हो गया है।

    एनआरसी का भी करेंगे विरोध

    ममता ने आगे कहा कि हम एनआरसी का विरोध भी करते रहेंगे। मुझे केवल इस बात की चिंता है कि क्या नए सीएए नियम नागरिकों के अधिकारों को खत्म कर देंगे। क्या अब उनके पास मौजूद दस्तावेजों का महत्व खत्म हो जाएगा।

    ये भी पढ़ें:

    'CAA नागरिकता देता है छीनता नहीं, देश के मुसलमान इसका...' CAA को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन का बड़ा बयान