Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat Election: मुफ्त बिजली, कर्ज माफी के बाद राहुल गांधी ने अब पुरानी पेंशन योजना को लेकर किया बड़ा एलान

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Tue, 20 Sep 2022 03:41 PM (IST)

    Gujarat Assembly Election कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा एलान किया है। राहुल गांधी ने कहा कि अगर गुजरात में कांग्रेस की सरकार आएगी तो पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाएगा।

    Hero Image
    राहुल गांधी ने पुरानी पेंशन योजना को लेकर किया बड़ा एलान

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। गुजरात में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) होने हैं। आम आदमी पार्टी से लेकर भाजपा तक, सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं। इसी बीच, भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर निकले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बड़ा एलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेंशन (Old Pension Scheme) को लेकर राहुल का बड़ा एलान

    राहुल गांधी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि गुजरात में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाएगी। राहुल ने मंगलवार को एक ट्वीट कर पेंशन व्यवस्था को लेकर भाजपा पर निशाना भी साधा। 

    राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'भाजपा ने पुरानी पेंशन को खत्म कर बुज़ुर्गों को आत्मनिर्भर से निर्भर बना दिया। पुरानी पेंशन सरकारी कर्मचारियों का हक है।' कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ की तरह गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनने पर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाएगी।

    रिटायर्ड कर्मचारियों ने किया था प्रदर्शन

    गौरतलब है कि पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली को लेकर हजारों रिटायर्ड कर्मचारियों ने हाल ही में प्रदर्शन किया था। रिटायर्ड कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना को फिर से शुरू करने की मांग की है।

    500 रुपये में सिलेंडर, मुफ्त बिजली का एलान

    इससे पहले भी राहुल गांधी ने गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए घोषणाएं की थी। राहुल ने कहा था कि अगर कांग्रेस राज्य की सत्ता में आती है, तो किसानों का 3 लाख रुपये तक का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर, किसानों को मुफ्त बिजली और आम उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया है।

    ये भी पढ़ें:

    Gujrat Election: सत्‍ता में आए तो 500 रुपये में देंगे स‍िलेंडर, मुफ्त बिजली, कृषि कर्ज माफी समेत राहुल ने लगाई वादों की झड़ी

    लोगों का भरोसा बनाए रखना फिनटेक उद्योग की जिम्मेदारी, वित्तीय सुरक्षा के लिए करने होंगे अथक प्रयास: पीएम मोदी