Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat Assembly Election 2022: भाजपा की सूची में हिंदुत्व की छाप, इस बार भी कोई मुस्लिम चेहरा नहीं

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 11 Nov 2022 11:59 AM (IST)

    Gujarat Assembly Election 2022 भाजपा की 160 उम्मीदवारों की सूची पर हिंदुत्व की छाप स्पष्ट नजर आती है। पार्टी ने इस चुनाव में अपनी 35 से 40 सीट बचाने के लिए विश्व हिंदू परिषद के पुराने नेताओं स्वामीनारायण संप्रदाय वडताल धाम उमियाधाम से जुड़े लोगों को टिकट दिया है।

    Hero Image
    गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की लिस्ट में मुस्लिम चेहरा गायब

    अहमदाबाद, जेएनएन। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की 160 उम्मीदवारों की सूची पर हिंदुत्व की छाप स्पष्ट नजर आती है। पार्टी ने इस चुनाव में अपनी 35 से 40 सीट बचाने के लिए विश्व हिंदू परिषद के पुराने नेताओं, स्वामीनारायण संप्रदाय वडताल धाम, पाटीदार कुलदेवी ट्रस्ट खोडलधाम, उमियाधाम से जुड़े लोगों को टिकट दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जंबूसर से डी के स्वामी को टिकट मिला है जो कि गुरुकुल चलाते हैं। यह सीट कांग्रेस के कब्जे में है। कच्छ में कभी विहिप का चेहरा रहे दिवंगत अनंत दवे के भतीजे अनिरुद्ध दवे को मांडवी से, करजण से विहिप नेता अक्षय पटेल को टिकट मिला है। खोडलधाम के मुख्य ट्रस्टी नरेश पटेल के कांग्रेस में शामिल होकर मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनने की अटकलें लगी थीं लेकिन उनके करीबी ट्रस्टी रमेश टिलाला को राजकोट दक्षिण से टिकट मिला है।

    नरेश पटेल ने गत दिनों ही केंद्रीय मंत्री शाह से अहमदाबाद में मुलाकात कर उनके टिकट की सिफारिश की थी। उमियाधाम अमरेली के ट्रस्टी जनकभाई तलाविया को लाठी सीट से टिकट दिया गया है। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता यह भी आरोप लगा रहे हैं कि 160 प्रत्याशियों में बड़ी संख्या में कांग्रेस से आयातित नेता हैं।

    शंकर सिंह वाघेला के समधी को टिकट

    अगस्त 2017 में कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए शंकर सिंह वाघेला के समधि पूर्व विधायक बलवंत सिंह राजपूत को भाजपा ने कांग्रेसी दिग्गज अहमद पटेल के खिलाफ राज्यसभा में उतारा था लेकिन नजदीकी मुकाबले में हार गए थे। बलवंत सिद्धपुर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर नेता विपक्ष बन चुके हैं। उन्हें इसी सीट से उतारा है।

    भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष अमित ठाकर को भी बनाया प्रत्याशी

    भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित ठाकर को अहमदाबाद की वेजलपुर सीट से टिकट मिला है। सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर के साथ बदसलूकी मामले से ठाकर पहली बार चर्चा में आए थे।

    गुजरात में भाजपा से कोई मुस्लिम चेहरा नहीं

    मार्च 1995 में केशुभाई पटेल के नेतृत्व में पहली भाजपा सरकार का गठन हुआ तब से ही भाजपा ने किसी मुस्लिम चेहरे को टिकट नहीं दिया। 2002, 2007, 2012 व 2017 का विधानसभा चुनाव हो या 2004, 2009, 2014 व 2019 का लोकसभा चुनाव, एक भी मुस्लिम चेहरा भाजपा का उम्मीदवार नहीं बन सका। विधानसभा में तीन मुस्लिम चेहरे हैं। उनमें अहमदाबाद की दरियापुर सीट से ग्यासुद्दीन शेख, जमालपुर खाडिया से इमरान खेडावाला तथा मोरबी की वांकानेर से मौ जाविद पीरजादा विधायक हैं।