Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat Vidhan Sabha Election: गुजरात में ओवैसी के विरोध में नारेबाजी, सूरत की रैली में लगे मोदी-मोदी के नारे

    By Jagran NewsEdited By: Tilakraj
    Updated: Mon, 14 Nov 2022 12:09 PM (IST)

    Gujarat Vidhan Sabha Election 2022 गुजरात के सूरत में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की रैली में मोदी मोदी के नारे लगाए गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गुजरात में अगले महीने विधानसभा चुनाव हैं।

    Hero Image
    गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने सूरत पहुंचे थे असदुद्दीन ओवैसी

    सूरत, ऑनलाइन डेस्‍क। एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को उस वक्‍त बेहद मुश्किल स्थिति का सामना करना पड़ा, जब उनकी एक चुनावी रैली में 'मोदी मोदी... ' के नारे लगे । साथ ही 'ओवैसी गो बैक' कहकर उन्‍हें काले झंडे भी दिखाए गए। घटना सूरत की है, जहां ओवैसी गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। बता दें कि गुजरात में दो दशक से ज्‍यादा से भारतीय जनता पार्टी सत्‍ता में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओवैसी ने सोचा नहीं होगा रैली में होगी ऐसी स्थिति

    गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने सूरत पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने शायद ये ही कभी सोचा होगा कि उनको रैली में ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ेगा। इस रैली में ओवैसी मंच पर पहुंचे, इस दौरान उनके साथ पार्टी के कई अन्‍य नेता भी मौजूद थे। ओवैसी अपना भाषण शुरू करते इससे पहले ही रैली में मौजूर कुछ युवकों ने 'मोदी मोदी मोदी...', के नारे लगाने शुरू कर दिए। इन युवकों के हाथों में काले झंडे थे, जिन्‍हें वह लगातार लहरा रहा रहे थे। इन युवकों को देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं था कि वह किस धर्म से थे। हद, तो तब हो गई गई इन युवकों ने 'ओवैसी जाओ...' के नारे लगाने शुरू कर दिए।

    अपनी रैली 'मोदी मोदी...' के नारे सुनकर ओवैसी का रिएक्‍शन

    अगर किसी चुनावी रैली में विपक्षी नेता के नारे लग जाएं, तो क्‍या स्थिति होती होगी? इसका कल्‍पना करना बेहद मुश्किल है। ओवैसी की रैली में जब कुछ युवकों ने 'मोदी मोदी...' के नारे लगाए, तो मंच पर सन्‍नाटा-सा छा गया। वीडियो में देख ऐसा लग रहा है कि ओवैसी के पास इस स्थिति के लिए कुछ शब्‍द ही नहीं थे। शायद यही वजह रही कि युवक नारे लगाते रहे और ओवैसी ने अपना भाषण शुरू कर दिया। ओवैसी की रैली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

    Gujarat Election में ओवैसी लगा रहे पूरा जोर

    गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के अलावा ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी पूरा जोर लगा रही है। ओवैसी लगतार गुजरात में बैठक कर रहे हैं। चुनावी रैलियों में ओवैसी अल्पसंख्यक वोटों को अपने पक्ष में करने की पूरी कोशिश करते नजर आ रहे हैं। गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने जा रहा हैं और मतगणना 8 दिसंबर को होगी।

    गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा, कांग्रेस और आप के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है। इस बीच असदुद्दीन ओवैसी भी अपनी जगह तलाश रहे हैं। वह गुजरात में लगातार सभाएं कर रहे हैं। ओवैसी का पूरा फोकर अल्पसंख्यक वोटों पर है, लेकिन जब सूरत में वो सभा के लिए पहुंचे तो उनको भारी विरोध का सामना करना पड़ा।