Gujarat Assembly Polls: BJP ने जारी की 6 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, देखें- किसे कहां से मिला टिकट
गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 6 और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भाजपा अब सभी 168 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार चुकी हैं। इससे पहले गुरुवार को 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने 6 और उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। इससे पहले भाजपा ने 160 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी। भाजपा अब अपने सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है। पार्टी की तरफ से शनिवार को जो लिस्ट जारी की गई है, उसमें सौराष्ट्र से चार और दक्षिण गुजरात की दो सीटों के नाम शामिल हैं। धोराजी, खंभालिया, कुतियाना, भावनगर पूर्व, डेडियापाड़ा और चौर्यासी सीट पर भाजपा ने प्रत्याशी उतारे हैं।
कई मौजूदा विधायकों का टिकट कटा
इससे पहले, पार्टी ने 10 नवंबर को 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। सीएम भूपेंद्र पटेल को घाटलोडिया विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, क्रिकेटर रविंद्र जड़ेजा की पत्नी रिवाबा को जामनगर नॉर्थ से टिकट दिया गया है। पहली सूची में 14 महिलाओं को टिकट मिला है। पार्टी ने इस बार 69 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है, जबकि 30 लोगों का टिकट कट गया है।
दो चरणों में होगा मतदान
बता दें कि 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में दो चरणों 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा। नतीजे 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ आएंगे।
ये भी पढ़ें:
Himachal Election 2022 Voting LIVE: हिमाचल प्रदेश चुनाव में पहले घंटे में 4.36 फीसद हुआ मतदान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।