Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM नरेंद्र मोदी के साथ देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट की तस्वीर, यूजर्स से पूछा, 'बातचीत का अंदाजा लगाइए'

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Fri, 20 Jan 2023 01:46 PM (IST)

    Mumbai News महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुंबई शहर के दो स्टेशनों के बीच यात्रा की। अब इसे लेकर देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने एक तस्वीर ट्वीट की है।

    Hero Image
    devendra fadnavis tweets metro ride pic with PM narendra modi

    मुंबई, ऑनलाइन डेस्क। PM Narendra Modi and Devendra Fadnavis Pic: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मुंबई यात्रा पर थे। इस दौरान उन्होंने 38,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके साथ ही मुंबई (Mumbai) में नई मेट्रो सेवा का उद्घाटन किया। इसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने पीएम मोदी के साथ शहर के दो स्टेशनों के बीच यात्रा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवेद्र फडणवीस ने ट्वीट की तस्वीर

    महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस गुंदावली और मोगरा स्टेशनों के बीच यात्रा की एक तस्वीर ट्वीट की है। देवेंद्र फडणवीस ने ट्विटर यूजर्स से ये अनुमान लगाने के लिए कहा कि तीनों नेता किस बारे में बात कर रहे हैं। बातचीत करते हुए नेताओं की मुस्कुराते हुए तस्वीर के साथ देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट किया, "बातचीत का अंदाजा लगाइए।" मेट्रो में सफर के दौरान पीएम मोदी ने युवा यात्रियों के एक समूह, मेट्रो रेल कर्मचारियों और महिलाओं के साथ भी बातचीत की।

    2015 में पीएम मोदी ने परियोजनाओं का किया था शिलान्यास

    बताते चलें कि गुंदावली और मोगरा स्टेशन मेट्रो लाइन 7 फेज 2 का हिस्सा हैं, जिसका गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था। मेट्रो लाइन 2ए उपनगरीय दहिसर ईस्ट को डीएन नगर (येलो लाइन) से जोड़ती है, जबकि लाइन 7 अंधेरी ईस्ट को दहिसर ईस्ट से जोड़ती है। इन रेल लाइनों का शिलान्यास 2015 में पीएम मोदी ने किया था और इन्हें 12,600 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है।

    ये भी पढ़ें:

    UP: जेपी नड्डा और सीएम योगी ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर ल‍िया चाय का आनंद, 2024 के ल‍िए पूर्वांचल पर फोकस

    Wrestlers Protest: जंतर-मंतर में धरने पर बैठे पहलवानों ने लिखी पीटी उषा को चिट्ठी, बृजभूषण शरण की शिकायत