Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Goa Panchayat Election Result: हैदराबाद के बाद अब 'गोवा जिला पंचायत चुनाव' में भाजपा का अच्छा प्रदर्शन, अमित शाह ने जताई खुशी

    By Dhyanendra SinghEdited By:
    Updated: Mon, 14 Dec 2020 08:56 PM (IST)

    Goa Zilla Panchayat Election Results मतगणना जारी होने के साथ ही Xeldem Davorlim Cola में भाजपा ने जीत दर्ज की है। कोलवले से निर्दलीय उम्मीदवार कविता किरण कंडोलकर ने जीत दर्ज की है। बर्सम और रिवोना से भाजपा जीती है।

    Hero Image
    गोवा में कुल 50 जिला पंचायत सीटें हैं।

    पणजी, एजेंसियां। गोवा में जिला पंचायत चुनाव के नतीजे सोमवार को घोषित किए गए। मतगणना राज्य भर के 15 अधिसूचित केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शुरू हुई। 49 सीटों वाले गोवा के जिला पंचायत चुनावों में भाजपा ने 32 और प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है। भाजपा के इस प्रदर्शन को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर खुशी जताई है। हैदराबाद के निकाय चुनाव (GHMC Election) के बाद भाजपा ने एक बार फिर गोवा में अच्छा प्रदर्शन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतगणना जारी होने के साथ ही Xeldem, Davorlim, Cola में भाजपा ने जीत दर्ज की है। कोलवले से निर्दलीय उम्मीदवार कविता किरण कंडोलकर ने जीत दर्ज की है। बर्सम और रिवोना से भाजपा जीती है। भाजपा प्रत्याशी खुशाली जोर्गो वेलिप ने बर्सम से और सुरेश दत्ता केपेकर ने रिवोना से जीत दर्ज की है।

    निर्दलीय पार्टी के उम्मीदवार डोमनिक मिंगुएल गोनकर को कर्टोरिम के गोवा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राया गांव से चुना गया है। भाजपा के उम्मीदवार महेश अनंत सावंत ने सोमवार को करापुर-सरवन से जीत दर्ज की है। भाजपा उम्मीदवार शंकर चोडनकर ने भी गोवा जिला पंचायत चुनाव में जीत दर्ज की है।

    बता दें कि गोवा राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, उत्तरी गोवा जिले में 58.43 फीसद और दक्षिण गोवा जिले में 55 फीसद मतदान हुआ था। इस वर्ष मार्च में कोरोनो वायरस का प्रकोप शुरू होने के बाद से गोवा में जिला पंचायत चुनाव ही सबसे बड़ा चुनाव है।

    शनिवार को हुए मतदान में कुल 56.82 फीसद मतदान हुआ था। पिछले जिला पंचायत चुनावों की तुलना में यह वोटिंग फीसद कम रहा था। चुनाव विश्लेषकों का मानना था कि कोरोना महामारी के चलते ऐसा हुआ है।

    गौरतलब है कि गोवा में कुल 49 जिला पंचायत सीटें हैं। दो निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव नहीं हुए थे। एक उम्मीदवार की मृत्यु के कारण नवेलीम में चुनाव रद्द कर दिया गया था, जबकि सांचोले में भाजपा उम्मीदवार ने निर्विरोध जीत दर्ज की।