Goa Congress Crisis: सियासी सरगर्मी के बीच भाजपा नेता सीटी रवि का दावा- गोवा कांग्रेस के 11 विधायक थाम सकते हैं BJP का दामन
Goa Congress Crisis महाराष्ट्र की हालिया सियासी उठापटक के बाद अब गोवा में भी राजनीतिक खींचतान नजर आ रही है। गोवा में जो सियासी परिदृश्य नजर आ रहे है ...और पढ़ें

कोलार, एजेंसी। महाराष्ट्र की हालिया सियासी उठापटक के बाद अब गोवा में भी राजनीतिक खींचतान नजर आ रही है। गोवा में जो सियासी परिदृश्य नजर आ रहे हैं उसके मुताबिक राज्य कांग्रेस अंदरूनी कलह की चपेट में है। कांग्रेस ने रविवार को माना था कि उसके 11 विधायकों में कई से संपर्क नहीं हो पा रहा है। कांग्रेस ने अपने ही दो विधायकों पर भाजपा से मिलकर दलबदल के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि माइकल लोबो और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत भाजपा से मिलकर साजिश रच रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के महासचिव और गोवा भाजपा के प्रभारी सीटी रवि (CT Ravi) ने सोमवार को दावा किया कि गोवा कांग्रेस के 11 विधायक पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार हैं। सीटी रवि ने कहा कि गोवा कांग्रेस के 11 विधायक जल्द से जल्द कांग्रेस छोड़ने और भाजपा साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं। यही नहीं गोवा कांग्रेस के कई अन्य नेता भी बीजेपी के संपर्क में हैं। उम्मीद है कि जल्द ही ये असंतुष्ट नेता भाजपा में शामिल हो जाएंगे।
गोवा कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि वह अपने दो नेताओं माइकल लोबो और दिगंबर कामत को विधानसभा से अयोग्य ठहराने की मांग की है। दरअसल, गोवा की राजनीति में यह नाटकीय घटनाक्रम तब सामने आया जब गोवा कांग्रेस के पांच विधायक, जिनसे एक दिन पहले तक संपर्क नहीं हो पा रहा था, सोमवार को मानसून सत्र के पहले दिन राज्य विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हुए और कहा कि विपक्षी दल यानी भाजपा में कुछ भी गलत नहीं है।
कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने पहले कहा था कि रविवार को पार्टी के कुल 11 विधायकों में से पांच से संपर्क नहीं हो पा रहा है। इन पांच कांग्रेस विधायकों में माइकल लोबो, दिगंबर कामत, केदार नाइक, राजेश फलदेसाई और डेलियाला लोबो शामिल थे। कांग्रेस ने बाद में 40 सदस्यीय राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता के पद से लोबो को हटा दिया। कांग्रेस के गोवा प्रभारी दिनेश गुंडू राव का आरोप है कि भाजपा विपक्ष को खत्म कर देना चाहती है। लोबो और कामत कांग्रेस में फूट डालने के लिए भाजपा के साथ मिल कर साजिश रच रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।