Goa Update: Manohar Parrikar के निधन के बाद भाजपा के प्रमोद सावंत बने नए मुख्यमंत्री, रात 2 बजे ली शपथ
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर के निधन के बाद विधानसभा स्पीकर प्रमोद सावंत को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है। सोमवार देर रात 2 बजे उन्होंने गोवा राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
पणजी, एजेंसी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर के निधन के बाद विधानसभा स्पीकर प्रमोद सावंत को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है। सोमवार देर रात 2 बजे उन्होंने गोवा राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने उन्हें शपथ दिलवाई।
Goa: Pramod Sawant takes oath as the new Chief Minister of the state, at the Raj Bhavan. pic.twitter.com/bFq1j1B80t
— ANI (@ANI) March 18, 2019
नवनियुक्त मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि मुझे सभी सहयोगियों के साथ एक स्थिरता और आगे बढ़ना है। अधूरे कामों को पूरा करना मेरी जिम्मेदारी होगी। मैं मनोहर पर्रीकर जी के जितना काम नहीं कर पाऊंगा, लेकिन जितना संभव हो सके काम करने की कोशिश करूंगा।
एमजीपी के मनोहर अजगांवकर, बीजेपी के मौविन गोडिन्हो, विश्वजीत राणे, मिलिंद नाइक और निलेश कैबरल, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विनोद पल्येकर और जयेश सालगांवकर और निर्दलीय विधायक रोहन खैतान और गोविंद गावडे ने भी राजभवन में राज्य कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।
महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के सुदीन धवलिकर और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विजई सरदेसाई सहित 11 नेताओं ने भी राजभवन में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।
Goa: 11 leaders, including Sudin Dhavalikar of Maharashtrawadi Gomantak Party and Vijai Sardesai of Goa Forward Party, also take oath at the Raj Bhavan as cabinet ministers. pic.twitter.com/TQzT6WaasO
— ANI (@ANI) March 18, 2019
इससे पहले प्रमोद सावंत ने कहा है कि पार्टी ने मुझे बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी दी है, मैं इसे हर संभव तरीके से निभाने की पूरी कोशिश करुंगा। आज मैं जो कुछ भी हूं सब मनोहर पर्रीकर की वजह से हूं। वे ही मुझे राजनीति में लाए थे, मैं आज स्पीकर और अब मुख्यमंत्री बन गया हूं।
Newly-appointed Goa CM Pramod Sawant: I have to provide a stability & move ahead together with all allies. It'll be my responsibility to complete the incomplete works. I will not be able to work as much as Manohar Parrikar ji but I will definitely try to work as much as possible. pic.twitter.com/BImogFkxp0
— ANI (@ANI) March 18, 2019
गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के विजय सरदेसाई और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के सुदीन धवलीकर को डिप्टी सीएम बनाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।