Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का पीएम मोदी को लेकर अनोखा दावा, कही ये बात

    By TaniskEdited By:
    Updated: Mon, 19 Aug 2019 11:16 AM (IST)

    गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दावा किया है कि केंद्र में मोदी सरकार अगले 25 साल तक सत्ता में बनी रहेगी।

    Hero Image
    गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का पीएम मोदी को लेकर अनोखा दावा, कही ये बात

    गोवा, पीटीआइ। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दावा किया है कि केंद्र में मोदी सरकार अगले 25 साल तक सत्ता में बनी रहेगी। सावंत ने कहा कि आने वाले दिनों में केंद्र में मोदी सरकार ऐसे फैसले लेने वाली है, जिससे भविष्य में उन्हें हराना नामुमिकन हो जाएगा। सावंत ने यह बात रविवार शाम को एक सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्तायों को संबोधित करते हुए कही। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक लोगों ने फैसला किया
    इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे। सावंत ने कहा 'भाजपा के सदस्यता अभियान को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। देश के लोगों ने महसूस किया है कि मोदी सरकार आने वाली 25 साल तक सत्ता में रहने वाली है। असल में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के लोगों ने यह फैसला लिया है कि मोदी जी के नेतृत्व वाली ये सरकार अगले 25 साल तक केंद्र में शासन करेंगी।'

    मध्य प्रदेश में चौहान जल्द ही सत्ता वापस आएंगे
    इस दौरान मध्य प्रदेश में पिछली भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई कुछ योजनाओं की सराहना की। इस योजनाओं की सराहना करते हुए सावंत ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चौहान जल्द ही सत्ता वापस आएंगे। मध्य प्रदेश के लोग शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार को याद कर रहे हैं।

    मध्य प्रदेश वापस जाते ही शिवराज की सरकार बने
    सावंत ने इस दौरान कहा 'शिवराज ने 'लाड़ली लक्ष्मी' जैसी योजनाओं की शुरुआत की, जिसके कारण उन्हें अपने राज्य में 'मामाजी' के नाम से जाना जाता है। मुझे यकीन है कि उनकी राज्य में एक बार फिर सरकार बनेगी और मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि यहां से मध्य प्रदेश वापस जाते ही उनकी एक बार फिर राज्य में सरकार बने।'

    दिसंबर में मिलेंगे नए गोवा भाजपा प्रमुख 
    सावंत ने कहा कि पार्टी के बूथ और राज्य स्तर के चुनाव कराने के बाद दिसंबर में नए गोवा भाजपा प्रमुख की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा, 'प्रत्येक पार्टी कार्यकर्ता को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अधिक सदस्य नामांकित हों ताकि जब हम चुनाव के लिए जाएं तो हमारा मतदान का हिस्सा अपने आप बढ़ जाए।'

    यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर हमले के लिए इस खास दिन को चुना, जानिए- क्‍या जहर उगला

    यह भी पढ़ें: जानिए भारत-भूटान के रिश्तों में ऐसा क्या है जो चीन को खटकता है?