Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमेशा राजनेता की तरह पीएम मोदी ने किया व्यवहार, कभी नहीं की बदले की राजनीति: गुलाम नबी आजाद

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Tue, 04 Apr 2023 03:53 PM (IST)

    गुलाम नबी आजाद ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्हें उदार बताया है। उन्होंने कहा कि मैंने पीएम मोदी को किसी मुद्दे पर नहीं बख्शा लेकिन उन्होंने कभी मुझसे बदला नहीं लिया। हमेशा राजनेता के जैसा व्यवहार किया। वहीं जी-23 के भाजपा का करीबी कहने पर वे भड़क गए।

    Hero Image
    गुलाम नबी आजाद ने की पीएम मोदी की प्रशंसा

    नई दिल्ली, एएआई। पूर्व राज्यसभा सांसद और डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने पीएम मोदी को उदार बताया है। वहीं, कांग्रेस के जी-23 नेताओं के भाजपा के करीबी होने के आरोप का उन्होंने खंडन कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ''विपक्ष के नेता के रूप में मैंने पीएम मोदी को नहीं बख्शा''

    एएनआई से बातचीत में गुलाम नबी आजाद ने कहा, ''मैंने उनके साथ जो किया, उसके लिए मुझे मोदी को श्रेय देना चाहिए। वह बहुत उदार हैं। विपक्ष के नेता के रूप में मैंने उन्हें किसी भी मुद्दे पर नहीं बख्शा, चाहे वह धारा 370 हो या सीएए या हिजाब।

    ''मोदी ने एक राजनेता की तरह व्यवहार किया''

    आजाद ने कहा, ''उनके कुछ बिल मैंने पूरी तरह फेल कर दिए, लेकिन मुझे उन्हें श्रेय देना चाहिए कि उन्होंने एक राजनेता की तरह व्यवहार किया, उसका बदला नहीं लिया।''

    जी-23 पर क्या बोले आजाद?

    पूर्व केंद्रीय मंत्री ने इस आरोप पर कि वह और जी-23 के नेता भाजपा के करीबी हैं, कहा कि ऐसा कहने वाले मूर्ख है। अगर G23 भाजपा का प्रवक्ता था तो उसे कांग्रेस ने सांसद क्यों बनाया? उन्हें सांसद, महासचिव और पदाधिकारी क्यों बनाया है? मैं अकेला हूं जिसने पार्टी बनाई है। बाकी लोग अभी वहीं हैं। यह दुर्भावनापूर्ण, अपरिपक्व और बचकाना आरोप है।

    पिछले साल कांग्रेस से आजाद ने दिया इस्तीफा

    बता दें, गुलाम नबी आजाद ने 26 अगस्त 2022 को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने सोनिया गांधी को पांच पन्नों का इस्तीफा भेजा था। अपने पत्र में उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा की जगह, कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए।