Politics: 'गोगोई ने पाक उच्चायोग के इशारे पर पूछे संसद में सवाल', भाजपा ने कांग्रेस सांसद की पत्नी पर लगाए आरोप
बीजेपी ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर हमला करते हुए दावा किया कि उनकी पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी आईएसआई से संबंध हैं। पार्टी ने आगे आरोप लगाया कि गोगोई ने पाकिस्तान उच्चायोग के इशारे पर लोकसभा में समुद्री सुरक्षा पर सवाल पूछा। ऐसे दावों पर सांसद गोगोई ने बीजेपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी।

पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने एकतरफ तो कांग्रेस नेता गौरव गोगोई पर आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ से संबंध है।
सत्तारूढ़ दल का यह भी कहना है कि लोकसभा में विपक्ष के उप नेता गोगोई पाकिस्तानी उच्चायोग के कहने पर लोकसभा में भारत की नौसेना के सुरक्षा प्रबंध के बारे में सवाल पूछते हैं। असम के जोरहाट से सांसद गोगोई ने इन आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है।
भाजपा ने लगाया गोगोई पर बड़ा आरोप
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाया कि 2013 में गोगोई से शादी से पहले एलिजाबेथ कोलबर्न एक 'आइएसआइ समर्थक' थीं और वह पाकिस्तान के योजना आयोग के उपाध्यक्ष अली तौकीर शेख के साथ काम भी कर चुकी हैं। क्या उन्हें शादी से पहले इस बात का पता था? क्या यह कोई रणनीतिक शादी थी?
कांग्रेस का शुरू से ही राष्ट्र विरोधी रवैया
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस मुद्दे पर इन सवालों के जवाब देने होंगे। चूंकि कांग्रेस का शुरू से ही राष्ट्र विरोधी रवैया है। आलोक ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और गोगोई से इस मामले में स्पष्टीकरण देने को कहा है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि गोगोई वर्ष 2014 में लोकसभा में निर्वाचित होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष और अन्य किसी भी संबंधित मंत्रालय से अनुमति लिए बगैर पाकिस्तानी उच्चायोग से मिलने गए थे। पाकिस्तानी उच्चायोग से मुलाकात के बाद गोगोई ने एक अखबार में 'पॉलिसी फार यूथ' नाम से लेख लिया था। इस लेख में उन्होंने अवैध बांग्लादेशी महिला घुसपैठियों से बीएसएफ के दुव्यर्वहार करने का आरोप लगाया था।
गोगोई ने लोकसभा में पूछे कुछ सवाल
गोगोई ने लोकसभा में कुछ सवाल पूछे जैसे-तटीय नौसैनिक सुरक्षा की क्या स्थिति है?, भारतीय तटीय क्षेत्रों में कितने रडार लगाए गए हैं और हमें (सरकार को) और कितने रडार लगाने की जरूरत है? तटीय सुरक्षा की बेहतर निगरानी के लिए सरकार ने और क्या कदम उठाए हैं? इसके अलावा, गुवाहाटी में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद गोगोई पाकिस्तानी उच्चायोग के साथ बैठक करते हैं और संसद में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े सवाल पूछते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।