Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोम में दिन भर चलता रहा द्विपक्षीय मुलाकातों का दौर, जानें किन किन नेताओं से मिले पीएम मोदी

    इटली में जी-20 की बैठक के दौरान दिन भर पीएम नरेन्द्र मोदी का दूसरे देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय मुलाकातों का दौर चला। कुछ राष्ट्राध्यक्षों के साथ उनकी विधिवत बैठक में बातचीत हुई तो कुछ के साथ संक्षिप्‍त मुलाकातें हुई। पढ़ें यह रिपोर्ट...

    By Krishna Bihari SinghEdited By: Updated: Sun, 31 Oct 2021 01:44 AM (IST)
    Hero Image
    इटली में दिन भर पीएम नरेन्द्र मोदी का दूसरे देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय मुलाकातों का दौर चला।

    नई दिल्ली, जेएनएन। इटली में जी-20 की बैठकके दौरान दिन भर पीएम नरेन्द्र मोदी का दूसरे देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय मुलाकातों का दौर चलता रहा। कुछ राष्ट्राध्यक्षों के साथ उनकी विधिवत बैठक में बातचीत हुई तो कुछ के साथ बैठक के बीच में अंतराल के दौरान मुलाकातें हुई। जी-बैठक से इतर प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से मुलाकात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'रोम में अपने मित्र राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से मिलकर प्रसन्नता हुई। हमारी बातचीत विविध क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने और लोगों से लोगों के बीच संबंधों को बढावा देने पर केंद्रित रही।'

    बाद में मीडिया से बातचीत में विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों को भारत आने का निमंत्रण दिया है। श्रृंगला ने कहा कि दोनों नेताओं की बातचीत में आकुस (आस्ट्रेलिया-ब्रिटेन और अमेरिका) का मुद्दा भी उठा, लेकिन इस पर विशेष चर्चा नहीं हुई। तीनों देशों की इस सुरक्षा साझेदारी का फ्रांस आलोचक रहा है।

    पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मैक्रों में हिंदी में ट्वीट करते हुए कहा, 'हम भारत के साथ पर्यावरण, स्वास्थ्य और इनोवेशन में समान महत्वाकांक्षाओं को साझा करते हैं। हम ठोस परिणामों की दिशा में मिलकर काम करना जारी रखेंगे, खासकर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में।'

    प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग के साथ भी बैठक की। मोदी ने कहा कि उनके बीच दोनों देशों के संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के साथ ही व्यापार, संस्कृति और अन्य विषयों पर विस्तार से बातचीत हुई। प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी ट्वीट कर दोनों नेताओं की बातचीत को सार्थक बताया। ली ने भारत में तेजी टीकाकरण के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी।

    मोदी की राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ भी संक्षिप्त मुलाकात हुई है। इसके बारे में वैसे दोनों तरफ से अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया है। पीएम मोदी ने बैठक के दौरान जर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जो-इन, तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तैयब एर्दोगन, ब्रिटेन के पीएम बोरिस जानसन, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के साथ भी अलग अलग मौकों पर मुलाकात हुई और चर्चाएं हुईं।

    प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति ने हिंदी में ट्वीट कर कहा- हम भारत के साथ पर्यावरण, स्वास्थ्य और नव परिवर्तन के लिए समान महत्वाकांक्षाओं को साझा करते हैं। हम ठोस परिणामों की दिशा में मिलकर काम करना जारी रखेंगे, खासकर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में...

    विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने इन बैठकों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और पोप फ्रांसिस के बीच भी एक व्यक्तिगत बैठक हुई। इस दौरान बहुत से मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें कोविड महामारी, भारत में स्वास्थ्य क्षेत्र को लेकर भविष्य के लिए तैयारियों, जलवायु परिवर्तन आदि शामिल हैं।

    विदेश सचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री के साथ जलवायु परिवर्तन की समस्‍या पर वैश्विक प्रयासों के बारे में चर्चा की। कोविड महामारी से निपटने और वैक्सीनेशन पर भी चर्चा हुई। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने भारत में रैपिड वैक्सीनेशन ड्राइव के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी।