Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    राहुल गांधी ने लद्दाख में पैंगोंग झील के तट पर राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि, चीन को लेकर केंद्र पर बोला हमला

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Sun, 20 Aug 2023 08:43 AM (IST)

    Rajiv Gandhi Birth Anniversary पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने पिता को लद्दाख में पैंगोंग झील के तट पर श्रद्धांजलि दी। उधर सोनिया गांधी प्रियंका और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली के वीर भूमि जाकर श्रद्धांजलि दी। राहुल 25 अगस्त तक लद्दाख के दौरे पर हैं पहले ये दौरा 18 तक का था।

    Hero Image
    Rajiv Gandhi Birth anniversary राजीव गांधी की आज जयंती।

    नई दिल्ली, एजेंसी। Rajiv Gandhi Birth Anniversary कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर लद्दाख में पैंगोंग झील के तट पर श्रद्धांजलि दी। उधर सोनिया गांधी, प्रियंका और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली के वीर भूमि जाकर श्रद्धांजलि दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रार्थना सभा के बाद राहुल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला।  राहुल ने कहा,

    यहां चिंता की बात यह है कि चीन ने जमीन छीन ली है, लोगों का कहना है कि चीन की सेना इलाके में घुस आई है और उनकी चरागाह जमीन छीन ली गई है, लेकिन PM मोदी ने कहा कि एक इंच भी जमीन नहीं छीनी गई, लेकिन ये सच नहीं है, आप यहां किसी से भी पूछ सकते हैं।

    राहुल ने पिता को किया याद

    पैंगोंग झील के तट पर राजीव गांधी की फोटो लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी। बीते दिन राहुल गांधी झील के पास स्पोर्ट्स बाइक चलाते दिखे थे। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर अपनी फोटो भी डाली और पिता राजीव को भी याद किया। राहुल ने कहा कि उनके पिता हमेशा कहते थे कि ये पैंगोंग झील खूबसूरत स्थानों में से एक है।

    सोनिया के साथ प्रियंका और खरगे ने भी दी श्रद्धांजलि

    सोनिया गांधी भी वीरभूमि में पूर्व पीएम राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंची। उनके साथ प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी राजीव गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। खरगे ने इस मौके पर कहा कि राजीव गांधी भारत के महान सपूत थे। वह एक ऐसे नेता थे जिन्होंने लाखों भारतीयों में आशा जगाई।