Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलात्कार मामले में पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना दोषी करार, फार्महाउस की हेल्पर ने लगाए थे आरोप

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Fri, 01 Aug 2025 03:53 PM (IST)

    Prajwal Revanna convicted जेडीएस से निलंबित प्रज्वल रेवन्ना को बलात्कार मामले में एक विशेष अदालत ने दोषी करार कर दिया है। रेवन्ना के खिलाफ दर्ज चार यौन शोषण और बलात्कार के मामलों में से एक में दोषी ठहराया गया है। विशेष अदालत के न्यायाधीश संतोष गजानन भट शनिवार को सजा की घोषणा करेंगे।

    Hero Image
    Prajwal Revanna convicted प्रज्वल रेवन्ना दोषी ठहराए गए।

    पीटीआई, बेंगलुरु। Prajwal Revanna convicted पूर्व सांसद और जेडीएस से निलंबित प्रज्वल रेवन्ना को बलात्कार मामले में एक विशेष अदालत ने दोषी करार कर दिया है। रेवन्ना के खिलाफ दर्ज चार यौन शोषण और बलात्कार के मामलों में से एक में दोषी ठहराया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फार्महाउस की हेल्पर से किया बलात्कार

    विशेष अदालत के न्यायाधीश संतोष गजानन भट शनिवार को सजा की घोषणा करेंगे। मामला 48 वर्षीय एक महिला से जुड़ा है, जो हासन जिले के होलेनरसीपुरा स्थित परिवार के गन्निकाडा फार्महाउस में सहायिका के रूप में काम करती थी।

    2021 में उसके साथ कथित तौर पर दो बार बलात्कार किया गया और आरोपी ने इस कृत्य को अपने मोबाइल फोन पर रिकर्ड कर लिया।

    SIT कर रही मामले की जांच

    बलात्कार और यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ चार अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं और उनके खिलाफ मामलों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।

    प्रज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री और जद(एस) के संरक्षक एच. डी. देवेगौड़ा के पोते हैं।

    लोकसभा चुनावों से पहले सामने आए थे वीडियो

    ये मामले तब प्रकाश में आए जब प्रज्वल रेवन्ना से कथित तौर पर जुड़े अश्लील वीडियो वाले पेन-ड्राइव हसन में 26 अप्रैल 2024 को होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले सामने आए।

    उन्हें पिछले साल 31 मई को जर्मनी से बेंगलुरु हवाई अड्डे पर पहुंचने पर होलेनरसीपुरा टाउन पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले के सिलसिले में एसआईटी ने गिरफ्तार किया था।

    रेवन्ना 2024 के लोकसभा चुनावों में हासन संसदीय क्षेत्र को बरकरार रखने में विफल रहे। उनके खिलाफ दर्ज मामलों के बाद जेडीएस ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था।