Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu-Kashmir: भारत आईं फारूक अब्दुल्ला की पत्नी, पति और बेटे से की मुलाकात

    By Dhyanendra SinghEdited By:
    Updated: Mon, 30 Sep 2019 11:54 PM (IST)

    डॉ. फारूक की पत्नी मौली इंग्लैंड में अपनी छोटी बेटी हिना अब्दुल्ला के साथ रहती हैं। वह पिछले हफ्ते 26 सितंबर को ही लंदन से श्रीनगर पहुंची हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Jammu-Kashmir: भारत आईं फारूक अब्दुल्ला की पत्नी, पति और बेटे से की मुलाकात

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला की पत्नी मौली इस समय कश्मीर में हैं। वह चार दिन पहले लंदन से वाया दिल्ली, श्रीनगर पहुंची हैं। मौली जन सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत बंदी बनाए गए अपने पति से बीते चार दिन में दो बार मुलाकात कर चुकी हैं। इसके अलावा अपने बेटे उमर अब्दुल्ला से भी उन्होंने मुलाकात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद एहतियातन विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है या उन्हें नजरबंद रखा है। डॉ. फारूक को पहले नजरबंद ही रखा गया था, लेकिन गत 15 सितंबर की रात उन्हें पीएसए के तहत कैद कर लिया गया। वहीं, उनके पुत्र और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को भी हिरासत में रखा गया है।

    डॉ फारूक की पत्नी इंग्लैंड में रहती हैं

    डॉ. फारूक की पत्नी मौली इंग्लैंड में अपनी छोटी बेटी हिना अब्दुल्ला के साथ रहती हैं। वह पिछले हफ्ते 26 सितंबर को ही लंदन से श्रीनगर पहुंची हैं। पेशे से नर्स मौली और डॉ. फारूक अब्दुल्ला की शादी वर्ष 1960 में हुई थी। उस समय डॉ. फारूक इंग्लैंड में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे थे। डॉ. अब्दुल्ला और मौली के चार बच्चे सारा, साफिया, हिना और उमर अब्दुल्ला हैं।

    सूत्रों ने बताया कि मौली को प्रशासन ने उनके पति और बेटे से मिलने की अनुमति दे दी है। उन्होंने बीते चार दिन में दो बार अपने बेटे और पति से मुलाकात की हैं। इस दौरान उनकी ननद सुरैया व बेटी साफिया भी मौजूद रहीं। हालांकि मौली ने अपने पति और बेटे से मुलाकात पर मीडिया से कोई बातचीत नहीं की है, लेकिन उनके करीबियों के मुताबिक वह अपने पति की हालत से रुष्ट हैं। उन्होंने पति की रिहाई के लिए कानूनी पहलुओं पर भी पार्टी सांसद जस्टिस (सेवानिवृत्त) हसनैन मसूदी के अलावा राज्य के पूर्व महाधिवक्ता जो नेकां के करीबी माने जाते हैं, से भी चर्चा की है।

    मौली ने फारूक को दी थी अपनी किडनी

    मौली के अलावा सारा और उसके पति सचिन पायलट ने भी डॉ. फारूक और उमर से गत सप्ताह मुलाकात की है। करीब चार साल पहले डॉ. फारूक अब्दुल्ला का जब किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था तो मौली ने ही उन्हें अपनी एक किडनी दान दी थी।