Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों के मुद्दे पर फडणवीस ने ठाकरे सरकार को घेरा, विपक्ष के खिलाफ साजिश करने के भी लगाए आरोप

    By Amit SinghEdited By:
    Updated: Wed, 09 Mar 2022 08:00 AM (IST)

    देवेंद्र फडणवीस ने किसानों के मुद्दे पर महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने किसानों के बिजली के कनेक्शन काटे जाने की निंदा की। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम के चलते किसानों को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ रहा है।

    Hero Image
    फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना (फाइल फोटो)

    मुंबई, राज्य ब्यूरो: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किसानों के मुद्दे पर राज्य की ठाकरे सरकार को घेरते हुए किसानों के बिजली के कनेक्शन काटे जाने की निंदा की। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम के कारण किसानों को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक लाइव कर किसान ने की आत्महत्या

    कुछ दिन पहले ही 23 साल के युवा किसान सूरज जाधव ने फेसबुक लाइव करते हुए आत्महत्या कर ली थी। आज संवाददाता सम्मेलन में यह मसला उठाते हुए फडणवीस ने कहा कि बिजली कनेक्शन कटने के बाद सूरज जाधव को लगा कि अब उसकी फसल पूरी तरह नष्ट हो जाएगी। तब उसने फेसबुक लाइव पर सरकार को दोषारोपित करते हुए आत्महत्या कर ली। ऐसे कई सूरज जाधव सरकार की ओर नजरें गड़ाए बैठे हैं। फडणवीस के अनुसार इस सरकार ने सूरज जाधव को आत्महत्या के लिए मजबूर किया है।

    सरकार की कथनी और करनी में अंतर

    राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने आश्वासन दिया था कि आपके पास जो कुछ हो, उतना बिल भरो। हम मई तक आपको सहूलियत देंगे। इसके बावजूद कनेक्शन कटने बंद नहीं हो रहे हैं। सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा है। यह ठाकरे सरकार किसान विरोधी सरकार है।

    विपक्ष के खिलाफ साजिश के आरोप

    इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने विधान सभा में एक पेन ड्राइव दिखाते हुए कहा कि राज्य सरकार के वकील के कार्यालय में विरोधी पक्ष के प्रमुख नेताओं को फंसाने की साजिश रची जा रही है। फडणवीस ने यह पेन ड्राइव विधानसभा अध्यक्ष को सौंपते हुए बताया कि इसमें करीब सवा घंटे का वीडियो है। जिसमें विरोधी पक्ष के विभिन्न नेताओं के विरुद्ध साजिशें रची जाती दिखाई दे रही हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner