Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विटर के बाद फेसबुक ने भी हटाया राहुल गांधी का पोस्ट, नीतियों के उल्लंघन में की कार्रवाई

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 20 Aug 2021 06:18 PM (IST)

    फेसबुक ने राहुल गांधी और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) को सूचित कर दिया है कि इंस्टाग्राम और फेसबुक से उनका पोस्ट हटा दिया गया है। इसके पहले फेसबुक ने कांग्रेस नेता से कहा था कि वह फेसबुक के फोटो शेयरिंग मंच इंस्टाग्राम से वह पोस्ट हटा दें।

    Hero Image
    राहुल गांधी ने सार्वजनिक की थी दिल्ली में कथित दुष्कर्म की पीडि़ता नौ वर्षीय बच्ची के माता-पिता की पहचान

    नई दिल्ली, प्रेट्र। ट्विटर के बाद फेसबुक ने भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी का वह पोस्ट हटा दिया जिसमें उन्होंने दिल्ली में कथित दुष्कर्म की पीडि़ता नौ वर्षीय बच्ची के माता-पिता की पहचान उजागर की थी। इंटरनेट मीडिया मंच ने कांग्रेस नेता के पोस्ट को अपनी नीतियों का उल्लंघन करार देते हुए यह कदम उठाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों ने बताया कि फेसबुक ने राहुल गांधी और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) को सूचित कर दिया है कि इंस्टाग्राम और फेसबुक से उनका पोस्ट हटा दिया गया है। इसके पहले फेसबुक ने कांग्रेस नेता से कहा था कि वह फेसबुक के फोटो शेयरिंग मंच इंस्टाग्राम से वह पोस्ट हटा दें। इंस्टाग्राम फेसबुक के स्वामित्व वाली इकाई है। फेसबुक के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को ईमेल के जरिये जारी एक बयान में कहा कि हमने उनकी पोस्ट हटाने का कदम इसलिए उठाया, क्योंकि इससे हमारी नीतियों का उल्लंघन होता है।

    बता दें कि गत सप्ताह एनसीपीसीआर ने फेसबुक से कहा था कि वह बच्ची के माता-पिता की तस्वीर पोस्ट करने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के इंस्टाग्राम प्रोफाइल के खिलाफ कार्रवाई करे। गत चार अगस्त को एनसीपीसीआर ने ट्विटर से भी इसी मामले में राहुल गांधी के अकाउंट को लेकर कार्रवाई करने को कहा था। इसके बाद ट्विटर ने कांग्रेस नेता का अकाउंट लाक कर दिया। हालांकि, 14 अगस्त (शनिवार) को एक सप्ताह बाद उनका अकाउंट अनलाक हो गया।

    बता दें कि पहले राहुल गांधी के पोस्ट पर ट्विटर ने एक्शन लिया था। ट्विटर द्वारा पहले राहुल गांधी का वो ट्वीट हटाया गया, उसके बाद राहुल गांधी के अकाउंट को लाक कर दिया गया। काफी दिनों तक राहुल का अकाउंट लाक रहा। सिर्फ राहुल ही नहीं, बल्कि कांग्रेस के दर्जनों बड़े नेताओं के अकाउंट को लाक कर दिया गया। हालांकि, कुछ वक्त पहले ही सभी नेताओं के अकॉउंट को अनलाक कर दिया गया था। लेकिन अब ट्विटर से इतर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी राहुल गांधी के पोस्ट को हटा दिया गया है।

    दोनों प्लेटफार्म ने राहुल गांधी से पोस्ट हटाने को कहा था, लेकिन कांग्रेस नेता ने ऐसा नहीं किया था। राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट पर एक्शन होने के बाद कांग्रेस पार्टी द्वारा ट्विटर दफ्तर के बाहर प्रदर्शन भी किया गया था। कांग्रेस के तमाम नेताओं ने ट्विटर पर सरकार के दबाव में आकर काम करने का आरोप लगाया और ट्विटर को पक्षपाती बताया था।

    comedy show banner
    comedy show banner