Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस्तीफे के एक महीने बाद फिर चर्चा में जगदीप धनखड़, पेंशन के लिए किया आवेदन; कितने मिलेंगे पैसे?

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 02:23 PM (IST)

    पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजस्थान विधानसभा में पेंशन के लिए आवेदन किया है जिसे स्वीकार कर लिया गया है। 1993 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक रहे धनखड़ को पेंशन का अधिकार है। उन्हें लगभग 42000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी क्योंकि उनकी उम्र 70 वर्ष से अधिक है। धनखड़ का राजनीतिक करियर लंबा रहा है जिसमें वे लोकसभा सदस्य और केंद्रीय मंत्री भी रहे।

    Hero Image
    इस्तीफे के एक महीने बाद फिर चर्चा में जगदीप धनखड़। (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस्तीफे के करीब एक महीने से अधिक समय बाद पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ चर्चा में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने राजस्थान विधानसभा में पेंशन के लिए आवदेन किया है। विधानसभा सचिवालय ने उनके इस आवेदन को स्वीकार भी कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, जगदीप धनखड़ साल 1993 में कांग्रेस के टिकट पर अजमेर जिले की किशनगढ़ सीट से विधायक भी रह चुके हैं। इस स्थिति में विधायक रहने के नाते उनको पेंशन का अधिकार प्राप्त है। बता दें कि विधायक के रूप में उनका कार्यकाल 1998 तक रहा।

    कितनी मिलेगी पेंशन?

    राजस्थान में प्रत्येक पूर्व विधायक को 35,000 रुपये मासिक पेंशन मिलने का प्रावधान है। हालांकि, इसके अतिरिक्त आयु आधारित बढ़ोतरी का भी प्रावधान है। ऐसे में जो भी पूर्व विधायक 70 साल की उम्र को पार कर लेता है, उसको 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन मिलती है। वहीं, 80 साल की उम्र पूरा करने पर उसके पेंशन में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाती है।

    इस स्थिति में देखें तो जगदीप धनखड़ 74 साल के हैं। ऐसे में उनके पेंशन में 20 फीसदी बढ़ोतरी होगी। इसका अर्थ है कि उन्हें 35,000 रुपये की बजाय लगभग 42,000 रुपये प्रति माह पेंशन मिलेगी।

    कब से मिलेगी धनखड़ को पेंशन?

    गौरतलब है कि जैसे ही औपचारिकताएं पूरी होती हैं, जगदीप धनखड़ को पेंशन मिलनी शुरू हो जाएंगी। जगदीप धनखड़ का सार्वजनिक जीवन में एक लंबा और प्रतिष्ठित करियर रहा है। राजस्थान में विधायक के रूप में सेवा देने के अलावा, वे लोकसभा सदस्य भी रहे हैं और केंद्र में मंत्री पदों पर रहे हैं।

    सनद रहे कि 2022 में भारत के उपराष्ट्रपति के पद पर उनकी पदोन्नति उनके राजनीतिक जीवन के शिखर पर पहुँची। अपने नवीनतम आवेदन के साथ, अब वे राजस्थान विधानसभा से पेंशन लाभ पाने वाले पूर्व विधायकों की सूची में शामिल हो गए हैं। (समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: 'पहले दिन थोड़ी टेंशन हुई, लेकिन...', ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा सचिव का बड़ा बयान

    यह भी पढ़ें: 'भारत किसी को दुश्मन नहीं मानता', राजनाथ सिंह ने अमेरिका को सुना दी खरी-खरी