Ex-IPS officer Krishna Prasad: पूर्व आईपीएस अधिकारी कृष्णा प्रसाद थाम सकते हैं भाजपा का दामन
पूर्व आईपीएस अधिकारी टी कृष्णा प्रसाद जल्द ही भारतीय जनता पर्टी में शामिल हो सकते हैं। पूर्व अधिकारी शीर्ष नेताओं से पार्टी में शामिल होने के बारे में बातचीत कर रहे हैं। प्रसाद 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

हैदराबाद, एजेंसी। केंद्र की सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में लगातार बड़े नाम जुड़ रहे हैं। इसी सिलसिले में पूर्व आईपीएस अधिकारी टी कृष्णा प्रसाद का नया नाम सामने आया है। सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि पूर्व अधिकारी भाजपा के शीर्ष नेताओं से पार्टी में शामिल होने के बारे में बातचीत कर रहे हैं। वह जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
अभी क्या कर रहे हैं पूर्व अधिकारी
वर्ष 2020 में पुलिस महानिदेशक (DGP) के पद से सेवानिवृत होने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी टी कृष्णा प्रसाद 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह अभी एक गैर सरकारी संस्थान ( NGO) चला रहे हैं, जिसके माध्यम से वह समाज में हाशिए पर रह रहे लोगों की सहायता कर रहे हैं।
पार्टी में शामिल होने के बारे में क्या कहा
पूर्व पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी को बताया कि भाजपा में शामिल होने के बारे में बातचीत चल रही है। वह राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के साथ-साथ देश के लिए निर्णय लेने वाली संस्थाओं में भी शामिल होना चाहते हैं। अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक रहता है तो प्रसाद अगस्त में पार्टी में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ चर्चाएं चल रही हैं। मैं चुनावी राजनीति में नहीं बल्कि दिल्ली में सक्रिय भूमिका निभाना चाहता हूं। खास तौर पर मैं देश के लिए नीति नर्माण वाली संस्थानों के साथ जुड़ना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि उनको भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति करेगा। देश ने सामान्य समय की तुलना में कोरोना महामारी में भी काफी बेहतर प्रदर्शन किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।