एलन मस्क ने दिया विपक्ष को बड़ा हथियार, फिर सुलगा EVM का विवाद, राहुल-अखिलेश ने उठाए सवाल
Elon Musk on EVM टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की ओर से ईवीएम पर किए गए पोस्ट को कांग्रेस समेत कुछ अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने तत्काल लपक लिया और ईवीएम की चुनावी पारदर्शिता पर संदेह के अपने सवालों को उठाने में कोई हिचक नहीं दिखाई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ईवीएम को ब्लैक बॉक्स करार देते हुए कहा कि किसी को इसकी जांच की अनुमति है।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन हैक होने के खतरों पर दुनिया के नामी अरबपति टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बयानों ने ईवीएम की पारदर्शिता पर लंबे समय से सवाल उठाते रहे भारत के विपक्षी दलों को इस मुद्दे को गरमाने का मौका दे दिया है।
कांग्रेस समेत कुछ अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने तत्काल इसे लपकते हुए ईवीएम की चुनावी पारदर्शिता पर संदेह के अपने सवालों को उठाने में कोई हिचक नहीं दिखाई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ईवीएम को ब्लैक बॉक्स करार देते हुए कहा कि किसी को इसकी जांच की अनुमति है। वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईवीएम हैक होने के खतरों को देखते हुए इसका इस्तेमाल बंद कर बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने की विपक्ष की पुरानी मांग को फिर से दोहराया।
राहुल गांधी ने उठाए सवाल
इधर, मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट 48 वोट से हारने वाली शिवसेना यूबीटी ने इसे ईवीएम हैकिंग से जोड़ते हुए मस्क की आशंकाओं का समर्थन किया है। राहुल गांधी ने ईवीएम हैक होने के खतरों को देखते हुए इसका उपयोग बंद करने के एलन मस्क के एक्स पर जारी पोस्ट के साथ मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट से जीते शिवसेना शिंदे गुट के प्रत्याशी के रिश्तेदार का मोबाइल कथित तौर पर ईवीएम से जुड़े होने संबंधी एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए ईवीएम को लेकर ताजा सवाल उठाया।
राहुल ने एक्स पर पोस्ट में कहा, 'भारत में ईवीएम एक 'ब्लैक बॉक्स' है और किसी को भी उनकी जांच करने की अनुमति नहीं है। हमारी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएं जताई जा रही हैं। जब संस्थाओं में जवाबदेही की कमी होती है तो लोकतंत्र एक दिखावा बन जाता है और धोखाधड़ी की संभावना बढ़ जाती है।'
अखिलेश यादव ने भी लगाया आरोप
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी मस्क की ईवीएम हैक होने की टिप्पणी से सहमति जताते हुए एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि 'टेक्नॉलजी' समस्याओं को दूर करने के लिए होती है, अगर वही मुश्किलों की वजह बन जाए, तो उसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए। आज जब विश्व के कई चुनावों में ईवीएम को लेकर गड़बड़ी की आशंका जाहिर की जा रही है और दुनिया के जाने-माने टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स ईवीएम में हेराफेरी के खतरे को लेकर खुलेआम लिख रहे हैं तो फिर ईवीएम के इस्तेमाल की जिद के पीछे की वजह क्या है, ये बात भाजपाई साफ करें।
अखिलेश ने कहा कि आगामी सभी चुनाव बैलेट पेपर (मतपत्र) से कराने की अपनी मांग को हम फिर दोहराते हैं। वहीं शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने मस्क के बयान के संदर्भ में ईवीएम को लेकर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग दोनों पर तंज कसते हुए निशाना साधा और कहा कि क्या मस्क के एक्स अकाउंट को केंद्र सरकार या चुनाव आयोग द्वारा बंद करने का नोटिस भेजा जाएगा?
शिवसेना यूबीटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने मस्क पर पलटवार करते वाले भाजपा नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को आड़े हाथों लिया। चतुर्वेदी ने कहा कि मस्क को उनकी ओर से दिया गया जवाब प्रासंगिक नहीं बल्कि बचकाना है, क्योंकि एक्स कोई संवैधानिक प्राधिकरण या वैधानिक निकाय नहीं है, जिसे चुनावी नतीजों और संवैधानिक नैतिकता को तय करने की गंभीर जिम्मेदारी सौंपी गई हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।