लोकसभा में पेश होने से पहले ही लीक हुई एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट, भाजपा का आरोप; क्या बोलीं महुआ मोइत्रा?
भारतीय जनता पार्टी सांसद निशिकांत दुबे ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा पर आचार समिति की रिपोर्ट सदन में पेश होने से पहले ही लीक कर दी। ANI से बात करते हुए बीजेपी सांसद ने यह भी कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि रिपोर्ट में क्या जिक्र है ?
एएनआई, नई दिल्ली। आज संसद के शीतकालीन सत्र का पहला दिन है और लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के खिलाफ एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश की जानी थी, हालांकि अब ये रिपोर्ट मंगलवार को पेश की जाएगी। बता दें कि महुआ मोइत्रा के खिलाफ ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के मामले में सदन से निष्कासित करने की सिफारिश की गई है।
वहीं, भारतीय जनता पार्टी सांसद निशिकांत दुबे ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा पर आचार समिति की रिपोर्ट सदन में पेश होने से पहले ही लीक कर दी। ANI से बात करते हुए बीजेपी सांसद ने यह भी कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि रिपोर्ट में क्या जिक्र है?
रिपोर्ट को लेकर क्या बोलीं मोइत्रा
इस बीच, संवाददातओं से बात करते हुए एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, 'जब इसे (संसद के समक्ष) पेश ही नहीं किया गया तो मैं क्या कह सकती हूं? अगर उन्होंने इसे पेश किया होता, तो मैंने कुछ कहा होता। जब वे इसे पेश करेंगे तो मैं बोलूंगी।'
#WATCH | On Ethics Committee report, TMC MP Mahua Moitra says, "What can I say when it was not even tabled (before the Parliament)? Had they tabled it, I would have said something. I will speak when they table it..." pic.twitter.com/QAE7YPTfY9
— ANI (@ANI) December 4, 2023
कैसे हुई रिपोर्ट लीक?
एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट लीक होने वाली बात पर दुबे ने संवाददाताओं से कहा, 'रिपोर्ट पेश होने दीजिए। मुझे नहीं पता कि रिपोर्ट में क्या कहा गया है। मुझे जो कहना था, मैंने एथिक्स कमेटी के सामने कह दिया। मैं उसके बाद ही कोई टिप्पणी कर पाऊंगा। रिपोर्ट दोपहर 12 बजे के बाद पेश की जाएगी। मुझे नहीं पता कि रिपोर्ट कैसे लीक हुई, मुझे लगता है कि अधीर रंजन चौधरी ने इसे लीक किया।'
500 पन्नों की रिपोर्ट
लोकसभा आचार समिति ने पिछले महीने स्पीकर ओम बिरला को 'कैश-फॉर-क्वेरी' मामले से संबंधित अपनी मसौदा रिपोर्ट सौंपी थी। सूत्रों ने बताया कि समिति ने मोइत्रा को निष्कासित करने की सिफारिश की है। आचार समिति ने 9 नवंबर को अपनी 500 पन्नों की रिपोर्ट तैयार की, जिसमें मोइत्रा को उनके अत्यधिक आपत्तिजनक, अनैतिक, जघन्य और आपराधिक आचरण' के मद्देनजर 17 वीं लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश की गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।