Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा में पेश होने से पहले ही लीक हुई एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट, भाजपा का आरोप; क्या बोलीं महुआ मोइत्रा?

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Mon, 04 Dec 2023 02:12 PM (IST)

    भारतीय जनता पार्टी सांसद निशिकांत दुबे ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा पर आचार समिति की रिपोर्ट सदन में पेश होने से पहले ही लीक कर दी। ANI से बात करते हुए बीजेपी सांसद ने यह भी कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि रिपोर्ट में क्या जिक्र है ?

    Hero Image
    लोकसभा में पेश होने से पहले ही लीक हुई एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट (Image: Jagran)

    एएनआई, नई दिल्ली। आज संसद के शीतकालीन सत्र का पहला दिन है और लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के खिलाफ एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश की जानी थी, हालांकि अब ये रिपोर्ट मंगलवार को पेश की जाएगी। बता दें कि महुआ मोइत्रा के खिलाफ ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के मामले में सदन से निष्कासित करने की सिफारिश की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, भारतीय जनता पार्टी सांसद निशिकांत दुबे ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा पर आचार समिति की रिपोर्ट सदन में पेश होने से पहले ही लीक कर दी। ANI से बात करते हुए बीजेपी सांसद ने यह भी कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि रिपोर्ट में क्या जिक्र है?

    रिपोर्ट को लेकर क्या बोलीं मोइत्रा

    इस बीच, संवाददातओं से बात करते हुए एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, 'जब इसे (संसद के समक्ष) पेश ही नहीं किया गया तो मैं क्या कह सकती हूं? अगर उन्होंने इसे पेश किया होता, तो मैंने कुछ कहा होता। जब वे इसे पेश करेंगे तो मैं बोलूंगी।'

    कैसे हुई रिपोर्ट लीक?

    एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट लीक होने वाली बात पर दुबे ने संवाददाताओं से कहा, 'रिपोर्ट पेश होने दीजिए। मुझे नहीं पता कि रिपोर्ट में क्या कहा गया है। मुझे जो कहना था, मैंने एथिक्स कमेटी के सामने कह दिया। मैं उसके बाद ही कोई टिप्पणी कर पाऊंगा। रिपोर्ट दोपहर 12 बजे के बाद पेश की जाएगी। मुझे नहीं पता कि रिपोर्ट कैसे लीक हुई, मुझे लगता है कि अधीर रंजन चौधरी ने इसे लीक किया।'

    500 पन्नों की रिपोर्ट

    लोकसभा आचार समिति ने पिछले महीने स्पीकर ओम बिरला को 'कैश-फॉर-क्वेरी' मामले से संबंधित अपनी मसौदा रिपोर्ट सौंपी थी। सूत्रों ने बताया कि समिति ने मोइत्रा को निष्कासित करने की सिफारिश की है। आचार समिति ने 9 नवंबर को अपनी 500 पन्नों की रिपोर्ट तैयार की, जिसमें मोइत्रा को उनके अत्यधिक आपत्तिजनक, अनैतिक, जघन्य और आपराधिक आचरण' के मद्देनजर 17 वीं लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश की गई थी।

    यह भी पढ़ें: Parliament Winter Session Live: सत्र की शुरुआत में ही विपक्ष का हंगामा, महुआ मोइत्रा मामले में चर्चा की मांग

    यह भी पढ़ें: Election Results: तीन में सिमटी कांग्रेस, 12 राज्यों में BJP की सरकार; 2024 चुनाव के लिए और मजबूत हुई भाजपा