Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वोटों की चोरी करा रहा चुनाव आयोग... अधिकारी रिटायर भी हो जाएंगे तो छोड़ेंगे नहीं'; राहुल गांधी का EC पर बड़ा आरोप

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 01:11 PM (IST)

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर SIR के मुद्दे पर चुनाव आयोग को घेरा है। राहुल गांधी ने दावा किया कि अब पूरे देश को पता चल जाएगा कि चुनाव आयोग वोटों की चोरी कर रहा है और वह बीजेपी के लिए ऐसा कर रहा है।

    Hero Image
    चुनाव आयोग करा रहा वोटों की चोरी। (फोटो- पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर SIR के मुद्दे पर चुनाव आयोग को घेरा है। राहुल गांधी ने यहां तक कह दिया कि वोट चोरी हो रहे हैं और ये ओपन एंड शट केस है। राहुल गांधी ने दावा किया कि उनके पास इसको लेकर पुख्ता प्रूफ भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, संसद भवन में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि इस वोट चोरी में चुनाव आयोग शामिल है और मैं ये हल्के में नहीं कह रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं सौ प्रतिशत प्रूफ के साथ ऐसा कह रहा हूं।

    राहुल गांधी ने दावा किया कि अब पूरे देश को पता चल जाएगा कि चुनाव आयोग वोटों की चोरी कर रहा है और वह बीजेपी के लिए ऐसा कर रहा है।

    'आपको हम छोड़ेंगे नहीं'

    राहुल गांधी ने कहा कि मैं ये बड़ी गंभीरता के साथ कह रहा हूं कि ये काम चुनाव आयोग में बैठकर जो भी लोग ये काम कर रहें वह देश के खिलाफ काम कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि ऊपर से लेकर नीचे तक कोई भी हो हम आपको छोड़ेंगे नहीं। हम बिल्कुल नहीं छोड़ेंगे क्योंकि आप हिंदुस्तान के खिलाफ काम कर रहे हैं। ये राजद्रोह है आप कहीं भी हो, रिटायर हो या कुछ भी हो, हम आपको ढूंढ निकालेंगे।

    महाराष्ट्र चुनाव का भी राहुल ने उठाया था मुद्दा

    गौरतलब है कि इससे पहले भी राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान वोटों में धांधली का मुद्दा उठाया था। राहुल गांधी ने कहा था कि हमारे साथ महाराष्ट्र चुनाव में धोखा हुआ। हमने चुनाव आयोग से सवाल पूछा कि वोटर लिस्ट दिखाएं, लेकिन हमें वोटर लिस्ट नहीं दिखाई गई। हमने कहा वीडियोग्राफी दिखाई जाए तो वह भी नहीं दिखाया गया और उसका कानून ही बदल दिया गया।

    राहुल गांधी ने कहा था कि महाराष्ट्र में एक करोड़ नए वोटर आए, लेकिन वहां इलेक्शन चोरी कर लिया गया। हमने कर्नाटक में रिसचर्च की है। हमने वहां पर भयंकर चोरी पकड़ी है। मैं ब्लैक एंड व्हाइट में दिखाउंगा।

    यह भी पढ़ें: 'डेड इकोनॉमी' वाले बयान पर राहुल गांधी को थरूर ने ही दिखाया आईना, क्या बोले कांग्रेस सांसद?

    यह भी पढ़ें: साध्वी प्रज्ञा को मिली क्लीनचीट तो बदले दिग्विजय सिंह के सुर, 'हिंदू आतंकवाद' पर अब क्या बोले?