एकनाथ शिंदे ने तोड़ी चुप्पी, देखें- महाराष्ट्र के सीएम पद से इस्तीफे के सवाल पर क्या दिया जवाब
एनसीपी नेता अजित पवार की महाराष्ट्र सरकार में एंट्री हो गई है। अजित पवार ने रविवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ आठ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी। अजित पवार की एंट्री के बाद एकनाथ शिंदे गुट के विधायक नाराज बताए जा रहे थे। कहा जा रहा था कि एकनाथ शिंदे सीएम पद से इस्तीफा देंगे। (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे अपने पद से इस्तीफा देंगे या नहीं... इसका जवाब उन्होंने खुद दिया है। दरअसल, अजित पवार की महाराष्ट्र सरकार में एंट्री के बाद कई तरह की अटकलें थीं। कहा जा रहा था कि एकनाथ शिंदे सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं। अब एकनाथ ने खुद इस पर जवाब देकर अटकलों पर विराम लगाया है।
शिवसेना (यूबीटी) फैला रही अफवाह
एकनाथ शिंदे ने इस्तीफे की खबरों को अफवाह बताया है। शिंदे ने कहा कि विपक्षी पार्टी शिवसेना (यूबीटी) हमारे विधायकों के बीच अशांति की अफवाह फैला रहा है। मेरे साथ पीएम मोदी और अमित शाह की ताकत है। उन्होंने ये भी कहा कि अजित पवार की सरकार में एंट्री से पार्टी विधायकों में किसी तरह का असंतोष नहीं है।
#WATCH| Maharashtra CM Eknath Shinde speaks on Ajit Pawar joining hands with BJP in the state
— ANI (@ANI) July 6, 2023
"Ajit Pawar has expressed confidence in PM Modi. He has accepted that there is development in the state and he has also shared our thoughts on having a double-engine govt in the… pic.twitter.com/XqYeUQYTXY
अजित पवार ने विकास का साथ दिया
एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि अजित पवार ने पीएम मोदी में विश्वास दिखाया है। हमारी सरकार ने महाराष्ट्र में विकास के कई काम किए हैं। अजित पवार ने विकास का साथ दिया है। अजित को जब गठबंधन में शामिल किया गया तो वरिष्ठ नेताओं को विश्वास में लिया गया।
हम बाला साहेब और हिंदुत्व के विचार को आगे ले जा रहे हैं। बीते एक साल में महाराष्ट्र में काफी विकास के काम हुए हैं। अजित दादा वे स्वीकार किया है कि विकास हुआ है। राज्य में डबल इंजन की सरकार विकास के काम कर रही है। इसलीए वो साथ मे आए हैं। आगे भी तेजी से काम होगा। ये अफवाह है कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं।
अजित पवार को 32 विधायकों का समर्थन
इससे पहले, बुधवार को मुंबई में अजित और शरद पवार गुट की अलग-अलग बैठक हुई। अजीत गुट की बैठक में पार्टी के 53 में से 32 विधायक शामिल हुए, जबकि शरद पवार गुट की बैठक में कुल 16 विधायक उपस्थित रहे। चार विधायक दोनों बैठकों में नहीं पहुंचे। एक विधायक नवाब मलिक जेल में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।