Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MVA Crisis: अपने बयान से पलटे बागी नेता एकनाथ शिंदे, कहा - हमारे संपर्क में नहीं हैं कोई राष्ट्रीय दल

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jun 2022 06:52 PM (IST)

    टीवी न्यूज चैनल ने शिंदे से जब यह पूछा कि क्या भाजपा उनके समूह का समर्थन कर रही है। शिंदे ने कहा कि जब मैंने कहा कि एक बड़ी शक्ति हमारा समर्थन कर रही है तो मेरा मतलब बालासाहेब ठाकरे और दिवंगत शिवसेना नेता आनंद दिघे की शक्ति से था।

    Hero Image
    शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे की फाइल फोटो

    मुंबई, पीटीआइ। महाराष्ट्र में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान सामने आया है। शिंदे ने हाल ही में कहा था कि 'शक्तिशाली राष्ट्रीय पार्टी' द्वारा उनके विधायकों के समूह का समर्थन मिला हुआ है। वहीं, अब शिवसेना के बागी नेता शिंदे ने शुक्रवार को पूर्व में दिए बयान से पलटते हुए कहा कि कोई भी राष्ट्रीय दल उनके संपर्क में नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक टीवी न्यूज चैनल ने शिंदे से जब यह पूछा कि क्या भाजपा उनके समूह का समर्थन कर रही है। शिंदे ने कहा कि जब मैंने कहा कि एक बड़ी शक्ति हमारा समर्थन कर रही है, तो मेरा मतलब बालासाहेब ठाकरे और दिवंगत शिवसेना नेता आनंद दिघे की शक्ति से था। महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट कब खत्म होगा। इस सवाल के जवाब में शिंदे ने कहा कि कुछ समय बाद चीजें पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएंगी।

    उन्होंने कहा कि शिवसेना के 55 विधायकों में से 40 मेरे साथ गुवाहाटी आए हैं। लोकतंत्र में बहुमत और संख्या मायने रखती है। इसलिए किसी को भी हमारे खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार नहीं है।

    वहीं, दूसरी ओर शिंदे के सहयोगियों द्वारा गुरुवार शाम को जारी एक वीडियो में वह बागी विधायकों को संबोधित कर रहे हैं। इस वीडियो में शिंदे एक 'राष्ट्रीय पार्टी' के समर्थन का दावा कर रहे हैं। उन्हें यह कहते हुए देखा गया, 'चाहे कुछ भी हो, हम जीतेंगे। जैसा कि आपने कहा, वह एक राष्ट्रीय पार्टी है, एक महाशक्ति है।'

    इस  वीडियो में शिंदे ने आगे कहा, 'उन्होंने मुझसे कहा है कि हमारे द्वारा लिया गया फैसला ऐतिहासिक है। आपके पास हमारी सारी ताकत है। अगर आपको कुछ चाहिए तो हम आपको निराश नहीं करेंगे। जब भी हमें किसी मदद की आवश्यकता होगी, इसका अनुभव किया जाएगा।'

    शरद पवार ने भाजपा का लिया था नाम

    इस वीडियो के आने के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने देश में राष्ट्रीय दलों के नाम पढ़े थे। साथ ही उन्होंने पूछा कि इसके पीछे भाजपा के अलावा कौन सी इकाई हो सकती है। इस दौरान पवार ने कहा था कि महाराष्ट्र विधानसभा वह जगह है जहां (राज्य) सरकार की बहुमत का फैसला फ्लोर टेस्ट के दौरान किया जाएगा, न कि गुवाहाटी में।

    बागी विधायकों के खिलाफ शिवसेना कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा

    एकनाथ शिंदे के साथ गए बागी शिवसेना विधायकों के खिलाफ कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट रहा है। महाराष्ट्र के कुर्ला में बागी विधायक मंगेश कुडलकर के कार्यालय में आज शिवसेना कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की।

    comedy show banner
    comedy show banner