Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर निर्माण के प्रयासों के लिए पीएम मोदी की तारीफ पर द्रमुक ने अपने विधायक को किया सस्‍पेंड

    By Krishna Bihari SinghEdited By:
    Updated: Thu, 06 Aug 2020 12:33 AM (IST)

    द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने पर अपने विधायक कूका सेल्वम को पार्टी के सभी पदों से कार्यमुक्त करते हुए निलंबित ...और पढ़ें

    Hero Image
    मंदिर निर्माण के प्रयासों के लिए पीएम मोदी की तारीफ पर द्रमुक ने अपने विधायक को किया सस्‍पेंड

    चेन्नई, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करना द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने अपने विधायक कू का सेल्वम को पार्टी के सभी पदों से कार्यमुक्त करते हुए निलंबित कर दिया। द्रमुक ने विधायक को नोटिस भेजकर पूछा है कि क्यों न उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया जाए। उधर, भाजपा के राज्य मुख्यालय पहुंचे विधायक सेल्वम ने पत्रकारों से कहा कि निलंबित किए जाने से वह चिंतित नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक कूका सेल्वम ने कहा कि पार्टी चाहे तो बर्खास्त कर दे लेकिन वह जनहित का काम करते रहेंगे। उन्होंने जिला सचिव जैसे पदों पर चुनाव नहीं कराए जाने को लेकर पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े किए। द्रमुक का नाम लिए बिना उन्होंने वंशवाद का मुद्दा भी उठाया, 'पहले पिता, फिर बेटा और अब पौत्र.. यह परिवार की राजनीति हो गई है।' उन्होंने खुद को द्रमुक का हिस्सा बताते हुए कहा कि उनके समर्थक भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

    दरअसल, दिल्ली पहुंचे तमिलनाडु के थाउजैंड लाइट्स विधानसभा क्षेत्र के विधायक सेल्वम ने मंगलवार को सुशासन व अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी। द्रमुक प्रमुख स्टालिन से सांगठनिक चुनाव कराने की मांग करते हुए सेल्वम ने कहा था कि पार्टी कों कांग्रेस से नाता तोड़ लेना चाहिए, क्योंकि उसके नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते रहते हैं।

    उल्‍लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्‍या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर का शिलान्यास किया। शिलान्‍यास करने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि राम मंदिर राष्ट्रीय एकता और राष्ट्रीय भावना का प्रतीक है और इससे समूचे अयोध्या क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार स्वतंत्रता दिवस लाखों बलिदानों और स्वतंत्रता की भावना का प्रतीक है उसी तरह राम मंदिर का निर्माण कई पीढ़ियों के अखंड तप, त्याग और संकल्प का प्रतीक है।