Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Senthil Kumar Controversial Comment: 'किसी की भावनाएं आहत हुई..', पहले किया हिंदी पट्टी राज्य का अपमान, फिर DMK सांसद ने मांगी माफी

    By Piyush KumarEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Wed, 06 Dec 2023 01:18 PM (IST)

    Senthil Kumar controversial comment। डीएमके नेता सेंथिल कुमार ने एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने मंगलवार को सदन में भाजपा की जीत और हिंदी पट्टी राज्यों के खिलाफ एक विवादित बयान दिया था। गौरतलब है कि बुधवार को उन्होंने अपने बयान पर खेद जताते हुए सदन में माफी भी मांग ली। उन्होंने कहा अगर मेरे बयान से किसी की भावनाएं आहत हुई है तो मैं माफी मांगता हूं।

    Hero Image
    डीएमके नेता सेंथिल कुमार ने अपने विवादित बयान से सदन में माफी मांगी।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    एएनआई, नई दिल्ली। Senthil Kumar controversial comment। संसद के शीतकालीन सत्र में डीएमके नेता सेंथिलकुमार एस ने एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने मंगलवार को सदन में भाजपा की जीत और हिंदी पट्टी राज्यों के खिलाफ एक विवादित बयान दिया, जिसके बाद भाजपा सांसदों ने डीएमके नेता के बयान पर सवाल उठाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, उनसे सदन में विवादित बयान के लिए माफी मांगने की मांग भी की। दरअसल, डीएमके नेता ने कहा, "भाजपा की ताकत सिर्फ हिंदी बेल्ट के उन राज्यों में हैं, जिसे .... राज्य कहते हैं।"

    विवादित बयान के लिए डीएमके नेता ने मांगी माफी

    गौरतलब है कि बुधवार को उन्होंने अपने बयान पर खेद जताते हुए सदन में माफी भी मांग ली। उन्होंने कहा, अगर मेरे बयान से किसी की भावनाएं आहत हुई है तो मैं माफी मांगता हूं। बता दें कि सेंथिलकुमार एस के बयान पर सीएम एमके स्टालिन ने भी आपत्ति जताई है।

    उत्तर और दक्षिण भारत को लेकर कई नेताओं ने की टिप्पणी

    बताते चलें कि तीन राज्य, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा को जबरदस्त जीत मिली। हालांकि, तेलंगाना में कांग्रेस ने बाजी मार ली। चुनाव परिणाम सामने आने के बाद कई नेताओं ने उत्तर और दक्षिण भारत को लेकर टिप्पणी की है।

    यह भी पढ़ें: Tamil Nadu News: सुप्रीम कोर्ट से सेंथिल बालाजी को नहीं मिली राहत, मेडिकल जमानत देने से किया इनकार