Senthil Kumar Controversial Comment: 'किसी की भावनाएं आहत हुई..', पहले किया हिंदी पट्टी राज्य का अपमान, फिर DMK सांसद ने मांगी माफी
Senthil Kumar controversial comment। डीएमके नेता सेंथिल कुमार ने एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने मंगलवार को सदन में भाजपा की जीत और हिंदी पट्टी राज्यों के खिलाफ एक विवादित बयान दिया था। गौरतलब है कि बुधवार को उन्होंने अपने बयान पर खेद जताते हुए सदन में माफी भी मांग ली। उन्होंने कहा अगर मेरे बयान से किसी की भावनाएं आहत हुई है तो मैं माफी मांगता हूं।

एएनआई, नई दिल्ली। Senthil Kumar controversial comment। संसद के शीतकालीन सत्र में डीएमके नेता सेंथिलकुमार एस ने एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने मंगलवार को सदन में भाजपा की जीत और हिंदी पट्टी राज्यों के खिलाफ एक विवादित बयान दिया, जिसके बाद भाजपा सांसदों ने डीएमके नेता के बयान पर सवाल उठाया।
वहीं, उनसे सदन में विवादित बयान के लिए माफी मांगने की मांग भी की। दरअसल, डीएमके नेता ने कहा, "भाजपा की ताकत सिर्फ हिंदी बेल्ट के उन राज्यों में हैं, जिसे .... राज्य कहते हैं।"
विवादित बयान के लिए डीएमके नेता ने मांगी माफी
गौरतलब है कि बुधवार को उन्होंने अपने बयान पर खेद जताते हुए सदन में माफी भी मांग ली। उन्होंने कहा, अगर मेरे बयान से किसी की भावनाएं आहत हुई है तो मैं माफी मांगता हूं। बता दें कि सेंथिलकुमार एस के बयान पर सीएम एमके स्टालिन ने भी आपत्ति जताई है।
#WATCH | Winter Session of Parliament | DMK MP DNV Senthilkumar S expresses regret over his 'Gaumutra' remark and withdraws it.
"The statement made by me yesterday inadvertently, if it had hurt the sentiments of the Members and sections of the people, I would like to withdraw… pic.twitter.com/S0cjyfb7HU
— ANI (@ANI) December 6, 2023
उत्तर और दक्षिण भारत को लेकर कई नेताओं ने की टिप्पणी
बताते चलें कि तीन राज्य, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा को जबरदस्त जीत मिली। हालांकि, तेलंगाना में कांग्रेस ने बाजी मार ली। चुनाव परिणाम सामने आने के बाद कई नेताओं ने उत्तर और दक्षिण भारत को लेकर टिप्पणी की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।