Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DK Shivakumar: 'कर्नाटक चुनाव जीतकर भी खुश नहीं हूं', डीके शिवकुमार ने ऐसा क्यों कहा?

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Sun, 21 May 2023 02:46 PM (IST)

    Karnataka Politics शिवकुमार ने कहा कि वे राज्य में पार्टी की प्रचंड जीत के बाद भी खुश नहीं हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मेरे या सिद्दरमैया के घर मत आना क्योंकि हमें अभी लोकसभा चुनाव पर ध्यान देना है।

    Hero Image
    Karnataka Politics शिवकुमार का कर्नाटक चुनाव पर बयान।

    बेंगलुरु, एएनआई। Karnataka Politics कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के एक दिन बाद डीके शिवकुमार ने रविवार को कहा कि वह राज्य में पार्टी की प्रचंड जीत के बाद भी खुश नहीं हैं। बेंगलुरु में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिवकुमार ने कहा, "विधानसभा चुनाव में हमें 135 से अधिक सीटें मिलीं, लेकिन मैं खुश नहीं हूं, मेरे या सिद्दरमैया के घर मत आना। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव को बताया अगला लक्ष्य

    शिवकुमार ने इसी के साथ अपना अगला लक्ष्य अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को बताया। उन्होंने कहा कि हमारा अगला लक्ष्य लोकसभा चुनाव है और हमें इससे भी अच्छे से लड़ना चाहिए। इससे पहले, कर्नाटक के सीएम सिद्दरमैया ने शिवकुमार के साथ बेंगलुरु में केपीसीसी कार्यालय में पूर्व पीएम राजीव गांधी को उनकी 32वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

    सिद्दरमैया बोले- भाजपा आतंक पर भाषण न दे

    कर्नाटक के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने भाजपा पर हमला बोला है। सिद्दरमैया ने कहा, "पीएम मोदी आतंकवाद के बारे में बोलते हैं, लेकिन क्या वो बता सकते हैं कि किसी भाजपा नेता ने आतंकवाद के कारण जान गंवाई है। भाजपा कहती है कि कांग्रेस आतंकवाद का समर्थन करते हैं, लेकिन इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जैसे कई कांग्रेसी नेता आतंकी हमलों में मारे गए।" बता दें कि सिद्दरमैया राजीव गांधी की पुण्यतिथि कार्यक्रम में बोले रहे थे।

    राहुल गांधी ने पिता को दी श्रद्धांजलि

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी। राहुल ने ट्वीट कर कहा, "पापा, आप एक प्रेरणा के रूप में, यादों में, हमेशा मेरे साथ हैं।" राहुल गांधी ने राजीव गांधी के विभिन्न पलों का एक वीडियो साझा करते हुए हिंदी में ट्वीट किया।

    बता दें कि 1991 को आज ही के दिन तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी रैली के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) के आत्मघाती हमलावर ने राजीव गांधी की हत्या कर दी थी।