Move to Jagran APP

Digvijaya Singh ने फिर उठाए सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल, Bharat Jodo Yatra में बोले- बिना प्रमाण के फैलाया झूठ

Digvijaya Singh on Surgical Strike दिग्विजय सिंह ने जम्मू-कश्मीर में चल रही भारत जोड़ो यात्रा में सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर एक बार फिर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इसके पीछे केवल भाजपा की झूठ की राजनीति है। (फोटो-ANI)

By Jagran NewsEdited By: Mahen KhannaPublished: Mon, 23 Jan 2023 02:13 PM (IST)Updated: Mon, 23 Jan 2023 02:34 PM (IST)
Digvijaya Singh ने फिर उठाए सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल, Bharat Jodo Yatra में बोले- बिना प्रमाण के फैलाया झूठ
Digvijaya Singh on Surgical Strike दिग्विजय सिंह।

जम्मू, एजेंसी। Digvijaya Singh on Surgical Strike जम्मू-कश्मीर में चल रही भारत जोड़ो यात्रा में दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने कई दावे किए लेकिन कोई भी प्रमाण नहीं दिया। जम्मू के सतवारी चौक में भारत जोड़ो जात्रा के दौरान बोलते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा केवल झूठ पर राज कर रही है। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी ना संसद में पेश की गई और ना ही सार्वजनिक की गई।

loksabha election banner

हिंदू-मुसलमान में नफरत फैला रही भाजपा

दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि भाजपा की सरकार केवल हिंदू-मुसलमान में नफरत फैला रही है और कोई काम नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि सरकार यहां का कोई भी काम नहीं कराना चाहती, यहां की समस्या का निदान नहीं करना चाहती। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा समस्या कायम रखना चाहती है ताकि कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म बनती रहे।

पुलवामा की घटना सरकार की चूक

दिग्विजय सिंह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पुलवामा की घटना सरकार की चूक है। उन्होंने कहा कि सरकार को यह पता है कि पुलवामा एक संवेदनशील इलाका है, फिर सैनिकों को हवाई जहाज से कश्मीर क्यों नहीं भेजा गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने जानकर ऐसा किया। कांग्रेस नेता ने कहा कि हर गाड़ी की चेकिंग होती है तो फिर स्कॉर्पियो गाड़ी की जांच क्यों नहीं हुई, जिसके टकराने से 40 जवान शहीद हो गए। 

सीएम योगी के भाषणों को सुनें राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीते दिन मध्य प्रदेश के सिंगरौली में राहुल गांधी पर हमला बोला था। राजनाथ सिंह ने कहा था कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के जरिए देश में नफरत फैले होने की बात कहकर भारत की छवि खराब करने और बदनाम करने का काम कर रहे हैं। राजनाथ के इन आरोपों पर अब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह को नफरत का पता लगाने के लिए योगी आदित्यनाथ के भाषण सुनने चाहिए। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.