Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक धर्मस्थल मंदिर विवाद में NIA जांच की मांग, भाजपा का धर्मस्थल चलो अभियान; कांग्रेस ने किया पलटवार

    कर्नाटक में धर्मस्थल मंदिर विवाद को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। भाजपा ने कांग्रेस सरकार से इस मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग की है ताकि साजिशकर्ताओं का पर्दाफाश हो सके। भाजपा ने हिंदू समुदाय से धर्मस्थल चलो अभियान में भाग लेने का आह्वान किया है। वहीं कांग्रेस ने भाजपा की मांग को खारिज करते हुए मामले का राजनीतिकरण न करने का अनुरोध किया है।

    By Digital Desk Edited By: Prince Gourh Updated: Tue, 26 Aug 2025 07:16 AM (IST)
    Hero Image
    कर्नाटक धर्मस्थल मंदिर विवाद में NIA जांच की मांग (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक में धर्मस्थल मंदिर मामले को लेकर राजनीति तेज हो गई है। भाजपा ने राज्य की कांग्रेस सरकार से मांग की है कि मंगलुरु जिले में स्थित धर्मस्थल मंदिर से जुड़े विवाद की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपी जाए ताकि उन साजिशकर्ताओं और विदेशी ताकतों का पर्दाफाश हो सके, जो इस पूरे विवाद के पीछे बताए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर के खिलाफ दुष्प्रचार की निंदा करते हुए प्रदेश भाजपा ने हिंदू समुदाय से एक सितंबर को 'धर्मस्थल चलो' अभियान में भाग लेने का आह्वान किया है। उधर, सत्तारूढ़ कांग्रेस ने विपक्षी भाजपा की मांग को खारिज करते हुए इस मामले का राजनीतिकरण नहीं करने का अनुरोध किया।

    कर्नाटक के गृहमंत्री ने कहा- NIA जांच की जरूरत नहीं

    गृह मंत्री परमेश्वर ने कहा कि एनआइए जांच की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि एसआइटी इस मामले की जांच में सक्षम है। बेंगलुरु स्थित राज्य भाजपा कार्यालय जगन्नाथ भवन में मीडिया से बात करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और विधायक बीवाई विजयेंद्र ने सरकार से मांग की है कि इसकी जांच एनआइए को सौंपी जाए।

    क्या है आरोप?

    पार्टी का आरोप है कि यह सिर्फ एक व्यक्ति की शिकायत नहीं, बल्कि एक बड़ी साजिश है, जिसका मकसद धर्मस्थल मंदिर और हिंदू भावनाओं को निशाना बनाना है। उन्होंने कहा, ''मैं सभी हिंदुओं और सभी समुदायों के लोगों, महिलाओं और युवाओं से लाखों की संख्या में आकर इस अभियान में भाग लेने का आग्रह करता हूं। यह एक गैर-राजनीतिक कार्यक्रम है और धर्मस्थल के सम्मान एवं पवित्रता को बहाल करने के लिए किया जा रहा है।''

    बिहार की मतदाता सूची में जुड़ेंगे करीब चार लाख नए मतदाता, चुनाव आयोग का बड़ा दावा; 1 सितंबर तक है मौका

    (समाचार एजेंसी IANS के इनुपट के साथ)