Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्धव ठाकरे के 'मातोश्री' से नहीं दिल्ली के 'मातोश्री' से चल रही है महाराष्ट्र सरकार: फडणवीस

    By Manish PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jan 2020 07:56 PM (IST)

    भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार दिल्ली के मातोश्री से चल रही है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    उद्धव ठाकरे के 'मातोश्री' से नहीं दिल्ली के 'मातोश्री' से चल रही है महाराष्ट्र सरकार: फडणवीस

    पालघर(मुंबई), पीटीआइ। भाजपा के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की गठबंधन वाली सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि शिवसेना की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार (Shiv Sena-led Maharashtra government) को 'मातोश्री' (उद्धव ठाकरे के निवास) से नहीं, बल्कि 'दिल्ली के मातोश्री' (Matoshree of Delhi) से नियंत्रित किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवेंद्र फडणवीस आगामी पालघर जिला परिषद चुनावों के लिए प्रचार कर रहे थे। इस दौरान अपने भाषण में उन्होंने मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए टिप्पणी की। विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, इस सरकार को 'मातोश्री' (मुंबई में उद्धव ठाकरे के निवास) से नियंत्रित नहीं किया जा रहा। इसे दिल्ली के 'मातोश्री' से नियंत्रित किया जा रहा है।

    हालांकि, अपनी टिप्पणी के दौरान फडणवीस ने 'दिल्ली में मातोश्री' का जिक्र करते हुए किसी का नाम नहीं लिया। आपको बता दें कि मराठी में 'मातोश्री' का मतलब 'मां' होता है। 

    महाराष्ट्र में भाजपा से अलग होकर शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ गठबंध कर महाराष्ट्र विकास अगाड़ी की सरकार बनाई। शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे जबतक जीवित थे, मातोश्री को महाराष्ट्र की राजनीति में एक मजबूत शक्ति केंद्र के रूप में जाना जाता था। कई प्रमुख हस्तियां, जिनमें भाजपा के सबसे बड़े राजनीतिक नेता, बॉलीवुड अभिनेता और यहां तक ​​कि दिवंगत किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन तक बांद्रा में 'मातोश्री' जा चुके हैं।