Maharashtra Politics: फडणवीस के ऑफर के बाद उद्धव ने की मुलाकात, क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला?
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सत्तापक्ष में आने का ऑफर दिया था। फडणवीस ने मजाकिया लहजे में कहा कि 2029 तक उनके विपक्ष में आने की कोई संभावना नहीं है इसलिए उद्धव ठाकरे चाहें तो सत्तापक्ष में आ सकते हैं लेकिन इसके लिए कुछ अलग तरीके से सोचना होगा। इसके बाद दोनों नेताओं ने मुलाकात की है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीते दिन पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को सत्तापक्ष में आने का ‘ऑफर’ दिया था। इसके बाद दोनों नेताओं ने गुरुवार यानी 17 जुलाई को मुलाकात की है।
देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को किया दिया 'ऑफर' ?
दरअसल बुधवार को विधान परिषद में नेता विरोधी दल अंबादास दानवे का विदाई समारोह था। वह शिवसेना (यूबीटी) के नेता हैं। उनके विदाई समारोह में हिस्सा लेने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी उपस्थित थे।
इसी अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मजाकिया लहजे में उद्धव ठाकरे को संबोधित करते हुए कहा कि उद्धव जी 2029 तक मेरी तो उस तरफ (विपक्ष की ओर) आने की कोई संभावना है नहीं। आप इधर आना चाहें, तो रास्ता निकाला जा सकता है। लेकिन उसके लिए कुछ अलग तरीके से सोचना पड़ेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।