लंदन, एएनआइ। Ideas for India Conference: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारतीय लोकतंत्र (Indian Democracy) की तारीफ की और इसे सबकी भलाई के लिए बताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'भारत में लोकतंत्र सबकी भलाई के लिए है और देश के नागरिकों ने इसका बेमिसाल तरीके से संतुलन बनाए रखा है।' उन्होंने लंदन में आयोजित सम्मेलन 'आइडियाज फार इंडिया (Ideas for India)' कान्फ्रेंस में यह बात कही।

ब्रिटेन की यात्रा पर गए राहुल गांधी ने सम्मेलन की तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर भी साझा कीं। इन तस्वीरों में वह विपक्षी दलों के नेताओं राजद के तेजस्वी यादव, मनोज झा, तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा और माकपा के सीताराम येचुरी के साथ नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि उन्होंने सम्मेलन के दौरान विविध विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

राहुल ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना

लंदन में आयोजित कान्फ्रेंस में राहुल ने भारत की तुलना पाकिस्तान से की। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने देशभर में किरोसिन फैला दिया है। राज्यों की ताकत का हनन करने के लिए ED, CBI को जरिया बना लिया गया है।

'India at 75' में 23 मई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी शामिल होंगे वे डा. श्रुति कपिला के साथ बात करेंगे। यह जानकारी कैंब्रिज यूनिवर्सिटी ने अपने ट्वीट के जरिए दी है। कोरोना महामारी के कारण बाधित अंतरराष्ट्रीय यात्रा के बहाल होने के बाद यह पहला विदेशी इवेंट है जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी शामिल हुए। बता दें कि गुजरात व पंजाब में कांग्रेस पार्टी से वरिष्ठ नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है।

Edited By: Monika Minal